Doctor: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों (Doctor) को एक मरीज के पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो नुकीले पेन मिले. ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से यह चीज निकलते देख डॉक्टर भी हैरान रह गए.
बताया गया कि बुलंदशहर के रहने वाले 40 वर्षीय सचिन नामक युवक को नशे की लत लगने के बाद उसके परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. जहां युवक को अकेलापन महसूस हुआ और गुस्से में उसने अपने शरीर को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया.
कई दिनों से था पेट दर्द और उलझन
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है,
जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन करके एक शख्स के पेट से 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और पेन निकाले हैं।
पेट में तेज दर्द होने की वजह से युवक को अस्पताल ले जाया गया था जहां इस कारनामे का पता चला कि उसने खुद ये चीजें खाईं थीं। pic.twitter.com/ly96J8We1Q
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) September 25, 2025
सचिन नशा मुक्ति केंद्र में खाना खाते समय बर्तनों में मिले स्टील के चम्मच, दांत साफ करते समय टूथब्रश और केंद्र से मिले पेन को उठाकर निगल जाता था. इससे सचिन की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती गई और उसके पेट में तेज़ दर्द होने लगा. जब उसके परिवार ने सचिन को हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया, तो डॉक्टरों ने पेट का अल्ट्रासाउंड करवाया, जिसमें डॉक्टरों (Doctor) को कुछ धातु की संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं.
ऑपरेशन में निकले चम्मच और टूथब्रश
अस्पताल के डॉक्टर (Doctor) श्याम कुमार ने बताया कि दर्द से कराह रहे और रो रहे युवक को डॉक्टरों की टीम ने बिना समय गंवाए ऑपरेशन थियेटर में भर्ती कर लिया. जब डॉक्टरों ने उसके पेट का ऑपरेशन किया, तो वह और उसके साथी डॉक्टर हैरान रह गए. ऑपरेशन के दौरान, डॉक्टरों ने युवक के पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो नुकीले पेन निकाले. युवक के पेट से यह सामान निकाले जाने के बाद उसे काफी राहत मिली.
डॉक्टर्स ने क्या कहा?
डॉक्टरों (Doctor) का मानना है कि यह एक मनोवैज्ञानिक समस्या (मानसिक बीमारी) है, जिसमें मरीज़ कुछ भी करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है. सचिन के साथ भी यही हुआ. उसने बिना सोचे-समझे ये चीज़ें निगल लीं. लेकिन सचिन की जान समय रहते बचा ली गई. उनके ठीक होने से उनके परिवार को राहत मिली है।