3 Friends From Jharkhand Became Millionaires By Investing Just ₹49 On Dream11
3 friends from Jharkhand became millionaires by investing just ₹49 on Dream11

Dream 11 : आईपीएल पूरी दुनिया में छाया हुआ है। देश ही देश के बाहर भी लोग इसका लुत्फ़ ले रहे है। आईपीएल के दौरान लोग अलग-अलग गेमिंग प्लेटफॉर्म पर गेम खेलकर पैसे जीत रहे है। ऐसे में ड्रीम 11 (Dream 11) पर भी लोग मात्र पचास रुपए लगाकर जीत रहे है। ऐसे में झारखंड में तीन युवकों को जैकपॉट मिला है। रातों-रात वह करोड़पति बन गए है। आईये जानते हैं उन तीन युवकों की कहानी।

Dream 11 : चतरा का दर्जी बना करोड़पति

Dream 11

चतरा जिले का एक दर्जी रातोंरात करोड़पति बन गया। उसकी किस्मत अचानक बदल गई। दर्जी ने ड्रीम 11 (Dream 11) में टीम बनाकर तीन करोड़ रुपये जीत लिए। उसने महज 49 रुपये में बड़ी रकम जीत ली है। उसे यह सफलता मार्च 2025 में मिली थी। दर्जी का नाम शाहिद है।

वह चतरा शहर के दर्जी बिगहा का रहने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पांचवें मैच पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स में उसने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर किस्मत आजमाई और तीन करोड़ रुपये जीत लिए।

हजारीबाग के सोनू की बदली किस्मत

Dream 11

हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड के भराजो पंचायत के करमाटांड़ का सोनू कुमार ड्रीम 11 से करोड़पति बन गया है। आठवीं पास सोनू ने 2023 में ड्रीम 11 ऐप पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीत लिए थे। रातों-रात उसकी किस्मत ऐसी चमकी कि वह करोड़पति बन गया। सोनू काफी समय तक ड्रीम 11 (Dream 11) ऐप पर टीम बनाता रहा। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। एक बार किस्मत ने उसका साथ दिया और वह करोड़पति बन गया।

गिरिडीह के कुंदन भी बने करोड़पति

Dream 11

गिरिडीह जिले के गावां निवासी कुंदन कुमार मोदी भी रातों-रात करोड़पति बन गए। उन्होंने महज 49 रुपए लगाकर एक करोड़ रुपए जीत लिए। 2023 में उन्हें ड्रीम 11 (Dream 11) से यह सफलता मिली। उन्होंने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में टीम बनाकर यह रकम जीती।

कुंदन ने बताया था कि वे काफी समय से ड्रीम 11 (Dream 11) में टीमें बना रहे थे। उस दिन उन्होंने पांच टीमें बनाई थीं। इनमें नंबर वन टीम के साथ उन्होंने बड़ी जीत हासिल की और एक और मैच जीता था।

यह भी पढ़ें : “ये मेट्रो है या बार?” – युवक की गंदी हरकत का VIDEO वायरल, देखकर शर्म से झुक जाएंगी आंखें