E-Bikes : इलेक्ट्रिक बाइक्स (E-Bikes) इन दिनों ज्यादा प्रचलन में है। इनकी ज़्यादा रेंज और दमदार परफॉर्मेंस यूजर्स को पसंद आ रही है। कुछ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें एक बार फुल चार्ज करने पर 300 किलोमीटर से ज़्यादा की रेंज के साथ उपलब्ध हैं। साथ ही ये कुछ ही सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हैं। यहां हम आपको भारत में उपलब्ध 4 बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक्स (E-Bikes) के बारे में बता रहे हैं।
1. अल्ट्रावायलेट F77
इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक (E-Bikes) की टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसमें 4.2kWh किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये है।
देश की सबसे किफायती 7-सीटर कार 23 जुलाई को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
2. क्रेटोस आर
यह इलेक्ट्रिक बाइक (E-Bikes) 4 वेरिएंट में उपलब्ध है। बेस वेरिएंट टॉर्क क्रेटोस आर एसटीडी – डुप्लीकेट की कीमत 1,92,499 रुपये और टॉप मॉडल टॉर्क क्रेटोस एसटीडी की कीमत 1,92,499 रुपये है। इसकी अधिकतम गति 70 किमी/घंटा है। इसमें ‘एक्सियल फ्लक्स’ मोटर वाला 4.0 kWh Li-ion बैटरी पैक भी है।
इस बाइक को खरीदने वाले ग्राहकों को मल्टी-राइड मोड, फ़ास्ट चार्जिंग, इन-ऐप नेविगेशन, ब्लूटूथ पर लाइव डैशबोर्ड एक्सेस, एंटी-थेफ्ट सेफगार्ड और जियोफेंसिंग जैसी कई सुविधाएं मुफ़्त में दी जाएंगी।
3. मैटर एरा 5000+
यह भारत की पहली और इकलौती इलेक्ट्रिक बाइक (E-Bikes) है जिसमें आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स और क्लच मिलता है। यह सुविधा उन राइडर्स के लिए है जो पेट्रोल बाइक से इलेक्ट्रिक बाइक पर शिफ्ट हो रहे हैं। लुक कि बात करें तो 790 मिमी की सीट की ऊँचाई के साथ एक 150cc इंजन भी मौजूद है।
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 5 kWh का बैटरी पैक है। एक बार चार्ज करने पर 6.125 किमी की रेंज देती है। बैटरी को 5A चार्जिंग सॉकेट वाले दिए गए चार्जर से घर पर ही चार्ज किया जा सकता है। बैटरी को 0-80 प्रतिशत चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं।
4. ओबेन रोर
ओबेन इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सबसे खास बात यह है कि ओबेन रोर ईज़ी भारत में उपलब्ध ज़्यादातर 125 सीसी बाइक्स से सस्ती है और लुक्स व फीचर्स के मामले में भी बेहतर है। ओबेन रोर ईज़ी इलेक्ट्रो एम्बर, सर्ज सियान, लुमिना ग्रीन और फोटॉन व्हाइट जैसे 4 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। सभी मॉडल शानदार लुक, बेहतरीन परफॉर्मेंस और आराम का एक बेहतरीन संयोजन हैं।
कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक्स (E-Bikes) के 2.6 kWh वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये, 3.4 kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और 4.4 kWh वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें : सिर्फ कप्तान नहीं, करोड़पति भी! देखें Rhoit Sharma vs Virat Kohli की कमाई, प्रॉपर्टी और कारों का मुकाबला