Bold Web Series: OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज आए दिन रिलीज की जा रही है। इसका कंटेट भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। आज हम आपको 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बातएंगे, जिन्हें आप गलती से भी पब्लिक प्लेस में ना देखें। क्योंकि वो 18+ होती है। इन वेब सीरीज में इतने ज्यादा बोल्ड और एडल्ट सीन्स हैं जिसे आप किसी के सामने भी गलती से प्ले ना करें। इन्हें देखने से पहले आप अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखें वरना आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे।
1. ‘गंदी बात’
बोल्ड वेब सीरीज (Bold Web Series) की बात आए और ‘गंदी बात’ की बात ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस वेब सीरीज के हर सीजन में बोल्डनेस की सारी सीमाएं तोड़ दी गई थीं। गंदी बात एक हिन्दी वेब सीरीज है। जो 2018 में आई थी। इस सीरीज को सचिन मोहिते ने अल्ट बालाजी के लिए डायरेक्ट किया था।
आपको बता दें, इस सीरीज के हर एपिसोड में ग्रामीण भारत की एक अलग कामुक थीम वाली कहानी होती है। ऐसे में अगर आप इस सीरीज को भी पब्लिक प्लेस में देखते है तो आपको इसके लिए जेल तक जाना पड़ सकता है।
2. ‘मिर्जापुर’
3. लस्ट स्टोरीज
4. वर्जिन भास्कर
5. ‘बेकाबूं
एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी ‘बेकाबू’ एक बोल्ड बेब सीरीज है. इस सीरीज में मधुस्नेहा उपाध्याय और प्रिया बनर्जी समेत कई कलाकार हैं। सीरीज के हर एपिसोड में बोल्ड और इंटिमेट सीन हैं। अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को ही अकेले देखने वालों ने खूब पसंद किया है। इसे आप ऑल्ट बालाजी एप पर देख सकते हैं।