IAS Officers : हाल ही में चेस प्लेयर गुकेश दोम्माराजू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर दुनिया में अपना नाम कमाया है। उन्होंने मात्र 18 साल की उम्र में ये कारनामा कर दुनिया में अपना पहचान बनाई है। लेकिन क्या आपको पता हैं कि भारत में गुनेश की तरह दिमाग से स्मार्ट कई आईएस अफसर (IAS Officers) हैं। जिन्होंने अपने दिमाग के बलबूते ये मुकाम हासिल किया हैं।
हालांकि सबसे खास बात ये है कि इन सब में सबसे ज्यादा लड़कियां हैं, जो खूबसूरत होने के साथ ही दिमाग की भी धनी हैं।
1.परी बिश्नोई
राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली परी बिश्नोई सबसे कम उम्र कि आईएएस ऑफिसर (IAS Officers) में से एक हैं। दो बार यूपीएससी परीक्षा में असफल होने के बाद उन्होंने 2019 में सफलता हासिल की। परी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल की थी। परी के पिता वकील और मां इंस्पेक्टर हैं। परी बिश्नोई ने 12वीं और ग्रेजुएशन करने के बाद ही आईएएस की तैयारी शुरू कर दी थी। वह खूबसूरती में सबसे आगे हैं।
2.स्मिता सभरवाल
स्मिता सभरवाल ने साल 2000 में यूपीएससी परीक्षा (IAS Officers) पास की थी। स्मिता की उम्र महज 23 साल थी जब उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया था। उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 4वीं रैंक हासिल की थी। यूपीएससी टॉपर आईएएस अधिकारी टीना डाबी हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। खूबसूरती के हिसाब से वह कईं एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ देती हैं।
3.टीना डाबी
टीना डाबी मशहूर आईएएस ऑफिसर (IAS Officers) में से एक हैं। वह आईएएस कैडर की अधिकारी हैं। टीना डाबी साल 2016 बैच की आईएएस टॉपर रही हैं। फ़िलहाल टीना डाबी जैसलमेर की 65वीं कलेक्टर हैं। वह भी खूबसूरती के मामले में कईं एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।
4.अंसार शेख
अंसार शेख को यूपीएससी परीक्षा (IAS Officers) क्रैक करने वाला सबसे कम उम्र का उम्मीदवार भी कहा जाता है। अंसार शेख महाराष्ट्र से हैं। उनके पिता एक ऑटो चालक हैं। अंसार के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया और यूपीएससी परीक्षा क्रैक की।
5.डॉ. रोमन सैनी
रोमन सैनी ने 2013 यूपीएससी परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की, तब उनकी उम्र महज 22 साल थी। वह ना सिर्फ आईएएस ऑफिसर (IAS Officers) हैं बल्कि एक डॉक्टर हैं, उन्होंने एम्स नई दिल्ली से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। वह ना केवल एक सिविल सेवक हैं, बल्कि एक शिक्षक और प्रेरक वक्ता भी हैं। वह मध्य प्रदेश में कलेक्टर भी बने। वह जयपुर राजस्थान के रहने वाले है।
यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर सामने आई बड़ी सच्चाई, इंडस्ट्री में मचाया तहलका