5 Things Will Change In July : साल 2024 लगभग आधा गुजर चुका है. इस साल में जहां लोग अपनी-अपनी जिन्दगी में व्यस्त हैं. व्हीन्न जुलाई के महीने से ही कुछ बदलाव देश में देखने को मिलने वाले है. (5 Things Will Change In July) इनके साथ ही कुच्छ आम लोगों को राहत कि सांस मिलेगी तो कुछ कि टेंशन बढने वाली है. क्योंकि अआर्थिक स्थिति से देखें तो ये जुलाई का महीना काफी अहम होने वाला है. इससे घर की रसोई से लेकर आय करने वाले व्यक्ति के बचत खाते तक असर दिखने वाला है. तो आइए जानते है उन पांच बातों को जो जुकी के महीने में बदलाव दिखा सकती है.
1. गैस सिलेंडर के प्राइस
घरों में गैस सिलेंडर का काम बहुत जरूरी होता है. ऐसे में खबर सामने आ रही है कि आने वाले समय में गैस सिलेंडर के दामों में आम आदमी को राहत मिलने वाली है. (5 Things Will Change In July) बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार आम नागरिक को यह राहत प्रदान करने वाली है. वहीं बता दें कि काफी समय से गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. तो अब आने वाले माह में देखना होगा कि क्या (5 Things Will Change In July) गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि होती या कमी दिखाई देती है.
2. ATF और CNG-PNG के दामों में बदलाव
आने वाले माह में एयर टर्बाइन फ्यूल के दामों में भी कटौती देखने को मिल सकती है. इस कटौती के चलते हवाई यात्रा के किराए में भी असर देखने को मिलता है. इससे कईं कंपनी (5 Things Will Change In July) अपने-अपने दामों में कटौती कर सकती है. वहीं CNG-PNG कि बात करें तो उसके दामों में भी कटौती होने कासार है. इससे वाहन चालकों को काफी सहूलियत होने वाली है. बता दें अब जुलाई माह पर सभी कि निगाहें टीकी हुई है.
3. क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट्स
एक जुलाई के बाद से ही क्रेडिट कार्ड धारकों को काफी दिक्कत आ सकती है. क्योंकि आरबीआई के मुताबिक अब क्रेडिट कार्ड के पेमेंट्स आप हर किसी प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं कर सकते हैं. (5 Things Will Change In July) क्रेड, फ़ोनपे, बिल डेस्क के माध्यम से अब आप क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट्स नहीं कर सकेंगे. वहीं BBPS के द्वारा ही बिल पेमेंट्स करने कि आरबीआई सलाह देता है. भारत बिल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से बिल करने का सुझाव आरबीआई देता है.
4. सिम कार्ड पोर्ट रुल
TRAI के नए नियम के अनुसार अब सिम खो जाने या चोरी होने के बाद अब आपको तुरंत ही सिम एक्टिव होकर नहीं मिल पाएगी. वहीं सिम को पोर्ट कराने पर भी तुरंत सिम नहीं एक्टिव हो पाएगी. इसका फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि फ्रॉड होने और कुछ चोरी होने के चलते ट्राई ने इस बात का फैसला लिया है. वहीं सिम पोर्ट कराने के नियम में कोई बदलाव होगा या नहीं इस पर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई हैं.
5. PNB बैंक खाता
पंजाब नेशनल बैंक में जिस भी धारक का खाता है तो (5 Things Will Change In July) उसके लिए चिंता का विषय हैं. क्योंकि एक जुलाई से इस बैंक में जिसका भी खाता है और वो एक्टिव नहीं है तो बैंक अब उसे बन्द करने जा रहा है. काफी समय से एक्टिव ना रहें इस बैंक के खातों को अब जल्द बंद कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग – सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट, 5 दिनों तक इन राज्यों में पड़ने वाली है झमाझम बारिश