600-Rupees-For-A-Hug-Why-Are-Girls-In-China-Providing-This-Unique-Service-The-Reason-Will-Surprise-You

China: चीन (China) में इन दिनों एक बेहद अजीब और अनोखा ट्रेंड देखने को मिल रहा है। जहां लड़कियां पैसे लेकर लोगों को “झप्पी” यानी हगिंग सर्विस दे रही हैं। इसके लिए ग्राहकों से करीब 600 रुपये (लगभग 50 युआन) लिए जाते हैं। यह सर्विस सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन इसके पीछे की वजह कहीं ज्यादा भावनात्मक और सामाजिक है। तो आइए आपको बता है इस बारे में विस्तार से…..

क्या है ये ‘झप्पी सर्विस’?

China
China

चीन (China) के कई बड़े शहरों में कुछ युवतियां “फ्री हग” या “पेड हग” नाम से एक सर्विस दे रही हैं। इसमें वे अजनबियों को गले लगाती हैं और कुछ मिनटों तक इंसानी स्पर्श का एहसास कराती हैं। इसके बदले वे पैसा लेती हैं, जो कि 50 से 100 युआन (करीब 600-1200 रुपये) तक होता है।

यह सुनने में जितना अजीब लगता है, उतना ही यह ट्रेंड तेजी से लोकप्रिय भी हो रहा है। इसे ‘Emotional Support Service’ या ‘Hug Therapy’ भी कहा जा रहा है।

झप्पी देने के पीछे क्या है वजह?

चीन (China) में इस अनोखी पहल के पीछे की वजह आधुनिक जीवनशैली में बढ़ती अकेलापन और मानसिक तनाव है। चीन में शहरीकरण और डिजिटल लाइफस्टाइल के कारण बहुत से लोग अकेलेपन का शिकार हो रहे हैं। दोस्त कम हो गए हैं, रिश्ते कमजोर हो गए हैं और इंसानी स्पर्श लगभग खत्म हो गया है।

एक झप्पी से क्या होता है?

तनाव में राहत: रिसर्च के मुताबिक गले लगाने से ऑक्सीटोसिन नामक हार्मोन रिलीज होता है, जो मानसिक तनाव कम करता है।

भावनात्मक जुड़ाव: इंसान को भावनात्मक समर्थन और अपनापन महसूस होता है।

डिप्रेशन में राहत: कई मामलों में हग थैरेपी डिप्रेशन जैसी स्थितियों में सहायक साबित होती है।

लड़कियां क्यों कर रही हैं ये काम?

चीन (China) में इस सर्विस को देने वाली लड़कियां आमतौर पर स्टूडेंट्स या पार्ट-टाइम वर्कर्स होती हैं। वे इस काम को एक तरह की थेरेपी और सोशल कनेक्शन मानती हैं। साथ ही ये उनके लिए कमाई का जरिया भी बनता है।

600 रुपये में एक झप्पी सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन चीन में ये ट्रेंड इस बात का प्रतीक है कि आधुनिक समाज में भावनात्मक जुड़ाव और इंसानी स्पर्श कितने जरूरी हो गए हैं। जहां टेक्नोलॉजी ने लोगों को कनेक्ट किया है, वहीं दिलों की दूरी बढ़ा दी है – और उसे पाटने का काम अब एक “हग” कर रहा है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में एक और TikTok स्टार की दर्दनाक मौत, घर में मिली सड़ी-गली लाश

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...