Plane Crashes: भारत में जब भी किसी हाई-प्रोफाइल विमान या हेलीकॉप्टर हादसे (Plane Crashes) की खबर आती है, तो पूरा देश स्तब्ध रह जाता है। 28 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की प्लेन क्रैश में मौत के बाद फिर कई सवाल खड़े हो गए हैं। आइए जानते हैं उन 7 हस्तियों की कहानी, जिनकी जान ऐसे हादसों में गई।
7 हाइ- प्रोफाइल Plane Crashes

1. संजय गांधी (1980)
23 जून 1980 को दिल्ली में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी का छोटा विमान क्रैश (Plane Crashes) हो गया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। संजय गांधी उस समय देश की राजनीति का बड़ा चेहरा थे और इस दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था।
यह भी पढ़ें: जिस प्लेन में सवार थे अजित पवार, वो कैसे हुआ क्रैश? सामने आई डरा देने वाली तस्वीरें
2. वीआई. एस. राजशेखर रेड्डी (2009)
आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी का हेलीकॉप्टर नल्लामाला के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crashes) हो गया था। खराब मौसम को हादसे की बड़ी वजह माना गया। इस घटना के बाद राज्य की राजनीति पूरी तरह बदल गई।
3. दोरजी खांडू (2011)
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू का हेलीकॉप्टर पहाड़ी इलाके में क्रैश (Plane Crashes) हो गया था। कई दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद मलबा मिला। यह हादसा खराब मौसम और दुर्गम क्षेत्र के कारण बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।
4. ओ.पी जिंदल (2005)
प्रसिद्ध उद्योगपति ओ.पी. जिंदल और हरियाणा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह की सहारनपुर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Plane Crashes) में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने उद्योग जगत और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ा दी थी।
5. जनरल बिपिन रावत (2021)
भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य सैन्य अधिकारी तमिलनाडु के कुन्नूर के पास Mi-17 हेलीकॉप्टर हादसे (Plane Crashes) में शहीद हो गए। खराब मौसम और विजिबिलिटी हादसे का कारण बनी। इस घटना ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया।
6. विजय रूपाणी (2025)
एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर (Boeing 787) टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश (Plane Crashes) हो गया। इस भीषण हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत हो गई। यह भारत के सबसे हाई-प्रोफाइल विमान हादसों में शामिल रहा, जिसने विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए।
7. अजित पवार (2026)
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार का बुधवार सुबह बारामती में हुए विमान हादसे (Plan Crashes) में निधन हो गया। लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें अजित पवार समेत विमान में सवार कुल पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना से राज्यभर में शोक है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार कौन, जिनका महाराष्ट्र की राजनीति में चलता था सिक्का
