7 Months Pregnant Jodie Grinham Sets World Record In Para Athletics, Wins Medal With Baby Bump

Jodie Grinham : एक फिल्म का डॉयलोग है कि दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा माँ होती है. वो ना सिर्फ एक बच्चे को जन्म देती है, बल्कि उसकी देखभाल के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर देती है. पैरालंपिक में एक मां के जज्बे को देखकर आप भी उन्हें सलाम ठोकेंगे. पैरालंपिक जैसे बड़े मंच पर मेडल जीतना कोई आसान बात नहीं है. (Jodie Grinham) पैरा प्लेयर्स की अपनी-अपनी जिंदगी में संघर्ष की कहानी रही है किसी के बचपन में हाथ नहीं रहा, तो किसी का पैर नहीं, लेकिन फिर भी इन एथलेटिक्स में कुछ करने की हिम्मत है तो इस मंच पर वह अपनी कला दिखा रहे हैं.

ब्रिटिश महिला पैरा खिलाड़ी ने जीता कांस्य पदक

Jodie Grinham

पेरिस पैरालंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले कई एथलीटों का आख़री और पैशन देखने को मिलेगा. ऐसी ही एक एथलीट हैं ग्रेट ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहम जिन्होंने हर जंग लड़कर इस मुकाम को हासिल किया है. 7 महीने की गर्भवती होने के साथ ना सिर्फ इस इवेंट में हिस्सा लिया बल्कि मेडल जीतकर इतिहास भी रच दिया. वह ग्रिनहम (Jodie Grinham) प्रेगनेंसी के साथ पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली पैरा एथलीट बनी हैं. जोडी ग्रिनहम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 31 अगस्त को जोडी ग्रिनहम ने महिला कंपाउंड में ग्रेट ब्रिटेन के फोएबे पैटर्सन पाइन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेला था. जिसमें 142-141 के स्कोर से जीत अपने नाम की.

जोडी ग्रिनहम हैं 7 महीने की गर्भवती खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amal Morgan (@amal.morgan)

बता दें कि हार्नेस वाली फोएबे पैटर्सन पाइन ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. जोडी ग्रिनहम (Jodie Grinham) प्रेगनेंसी के साथ पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली पैरा एथलीट बनीं. वह करीब 28 सप्ताह यानि 7 महीने की गर्भवती है. इसके बावजूद उन्होंने पैरालंपिक में भाग लेने का निर्णय लिया और मेडल जीतकर इतिहास में नाम भी दर्ज किया. बता दें जोडी ग्रिनहम का बायां हाथ विकलांग है. लेकिन वह दाएं हाथ से निशाना लगाती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने आर्चरी के क्वार्टर मिक्स्ड टीम कंपनी ग्राउंड के फाइनल में भी जगह बना ली है. वे यह मुकाबला 02 सितंबर को खेलेंगे.

आर्चरी में जोडी ने जीता कांस्य पदक

Jodie Grinham

रिपोर्ट के अनुसार जोडी ग्रिनहम (Jodie Grinham) ने ब्रॉन्ज़ मेडल रेस के बाद कहा कि मैच के दौरान बच्चे ने पेट के अंदर किक बीट बंद नहीं की. ऐसा लगा कि एक बच्चा पूछ रहा है कि माँ आप क्या कर रही हैं? लेकिन यह मेरे पेट में मौजूद सपोर्ट बबल की एक यादगार मेमोरी है. मुझे खुद पर गर्व है. मैंने मुश्किलों का सामना किया है और यह बिल्कुल भी आसान नहीं है. हालाँकि मैं मेरा बच्चा स्वस्थ है. ग्रिनहम ने बताया कि पैरालंपिक के प्रशिक्षण के लिए उन्हें शूटिंग प्रशिक्षण में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता थी. बावजूद इसके कि उनके पेट की वजह से लगातार उनके सामान्य रुख और विशिष्टताओं में बदलाव आ रहे थे.

पहले भी पैरालंपिक में जीत चुकी हैं मेडल

Jodie Grinham

ग्रिनहम (Jodie Grinham) सोमवार को पेरिस खेलों में अपना दूसरा पदक जीतने के लिए तैयार हैं क्योंकि वह डबल राउंड में जोड़ीदार के साथ फाइनल मैच में उतरेगी. बता दें उन्होंने टोक्यो और रियो ओलंपिक में भी मेडल जीता था. उन्होंने (Jodie Grinham) कहा, ‘मैं नहीं चाहती थी कि लोग इसे इस तरह से देखें, ओह, एक गर्भवती महिला खेल में जा रही है. और मेडल जीत सकते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि कुछ भी संभव है. बस मैदान में जाओ और दिल से काम करो जो तुम करना चाहते हो.’

यह भी पढ़ें : विश्व के 5 क्रिकेटर्स जिन्होंने जमाई अपनी धाक, लेकिन बेटों ने फील्ड में कटाई पिता की नाक, चंद मैचों में ही खत्म हो गया करियर