7495-Surgery-Proved-Costly-26-Year-Old-Police-Officer-Died-While-Trying-To-Get-A-Butt-Lift

Police Officer: हम अक्सर महिलाओं को देखते है कि वह खूबसूरत और सबसे अलग दिखना चाहती है। जिसके लिए वह सर्जरी भी करती है। लेकिन कई बार यह सर्जरी उनके लिए जानलेवा साबित हो जाती है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां ब्राजीलियन बट सर्जरी के बाद एक 26 वर्षीय पुलिस अधिकारी (Police Officer) की जान चली गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सर्जरी के बार ऑफिसर को असहनीय दर्द हो रहा था।

सर्जरी में करें लाखों रूपये खर्च

Police Officer
Police Officer

आपको बता दें, पुलिस ऑफिसर (Police Officer) की मौत उनके जन्मदिन के एक दिन बाद 23 मई को हुई थी। इससे पहले उन्होंने 19 मार्च को दक्षिण फ्लोरिडा के प्रेस्टीज प्लास्टिक सर्जरी क्लिनिक में अपनी सर्जरी से पहले ब्लड टेस्ट कराया और फिर अगले दिन डॉक्टरों ने उनके शरीर के चारों ओर 12 अलग-अलग हिस्सों से फैट निकालकर बट में इंजेक्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सर्जरी के लिए रोजा ने लगभग 6 लाख 41 हजार रुपये खर्च किए थे।

यह भी पढ़ें: नौकरी छोड़ी, प्लान नहीं था—पर हौसला था! जानिए कैसे खड़ा किया दिनेश अग्रवाल ने ₹17,000 करोड़ का इंडिया मार्ट

भयानक दर्द की थी शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 मई को 26 वर्षीय पुलिस (Police Officer) अधिकारी ने अपने परिजनों से बातचीत करते हुए, उन्हें इस सर्जरी के बारे में बताया था। उनकी बहन एनामिन वाजक्वेज ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजा ने बताया था कि उन्हें कुछ इस सर्जरी के बाद कुछ परेशानी हो रही है। उनके जन्मदिन के दिन मैसेज भी किया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया।

इसके अलावा रोजा की दोस्त ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि सर्जरी के बाद रोजा डॉक्टरों से मिलने के लिए गईं और उधर उन्होंने अपने भयानक दर्द के बारे में बताया। रोजा की दोस्त ने बताया कि वह किराए के घर में रहती थी और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। साथ ही ब्लड प्रेशर भी कम हो रहा था।

यहां पर पढ़े अमेरिका की सभी खबरें : “https://hindnow.com/tag/america

क्या है ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी

ब्राजीलियन बट लिफ्ट एक लोकप्रिय कॉस्मेटिक सर्जरी है, जिसमें शरीर के किसी हिस्से से फैट निकालकर उसे बट (hips/buttocks) में इंजेक्ट किया जाता है ताकि शरीर को कर्वी और आकर्षक आकार दिया जा सके। हालांकि यह सर्जरी कई लोगों के लिए कॉन्फिडेंस बढ़ाने का जरिया बनी है, लेकिन इसके जोखिम भी गंभीर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ICC का बड़ा एक्शन, इस तूफानी गेंदबाज पर गिरी गाज

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...