Child: क्या आपने कभी सुना है कि कोई लड़की पाँच साल की उम्र में माँ बनी हो? छह साल की उम्र में दूसरे बच्चे को और आठ साल की उम्र में तीसरे बच्चे को जन्म दिया हो? यह कोई बच्चों की कहानी या विज्ञान-कथा, फिल्म की पटकथा नहीं है. तो इसी बीच आइए आगे जानते हैं कि उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक 8 साल की बच्ची (Child) 3 बच्चों की मां बन गई?
क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की अजीतमल तहसील के रामपुर गाँव में दस्तावेजों में गड़बड़ी ने प्रशासन को हैरान कर दिया है. यहाँ जन्मतिथि में ऐसी विसंगतियाँ सामने आई हैं, जो किसी मज़ाक या फिल्मी कहानी जैसी लगती हैं, लेकिन असल में ये सरकारी रिकॉर्ड का हिस्सा हैं. मामला एक महिला और उसके बच्चों से जुड़ा है। सरकारी दस्तावेज़ों के अनुसार, महिला ने पाँच साल की उम्र में बच्ची (Child) ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था.
वह 6 वर्ष की आयु में अपने दूसरे बच्चे की मां बनीं और 8 वर्ष की आयु में अपने तीसरे बच्चे की मां बनीं। ये आंकड़े पंचायत सचिव द्वारा हस्ताक्षरित परिवार रजिस्टर की प्रति में दर्ज हैं।
महिला ने लगाए आरोप
महिला का नाम कमलेश है. उसका आरोप है कि उसके मृत पति की पत्नी के रूप में किसी और महिला को दर्शाया गया है और उसके नाम पर तीन बच्चों का नाम जोड़ दिया गया है. कमलेश का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने संपत्ति हड़पने के इरादे से रिकॉर्ड में हेराफेरी की है. इस संबंध में उन्होंने समाधान दिवस में 12 लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र भी दिया है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अधिकारी पर उठ रहें सवाल
हैरानी की बात यह है कि फर्जी महिला की जन्मतिथि 1984 दिखाई गई है, जबकि उसके बच्चों (Child) की जन्मतिथि 1989, 1990 और 1992 दर्ज है। ये तिथियां सरकारी दस्तावेजों की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं। ऐसे आंकड़े किसी कॉमिक बुक की स्क्रिप्ट में तो चल सकते हैं, लेकिन सरकारी रजिस्टर में? सवाल उठना लाज़मी है। अब यह मामला पंचायत सचिव की भूमिका और रिकॉर्ड रखने की व्यवस्था की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े करता है.
खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। अगर आरोप सही पाए गए तो जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read…आखिरकार 59 साल के सलमान खान का बदला मन, अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…