Maulana: आजकल बुजुर्गों में युवाओं से ज्यादा ऊर्जा है. अच्छे से अच्छा युवा भी उनका मुकाबला नहीं कर सकता. अब क्या 30, 32 साल की उम्र के लड़के लड़कियों से शादी करेंगे, यहां तो बूढ़े लोग ही चौका मारने के मौके की ताक में रहते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 91 साल के मौलाना (Maulana) ने 22 साल की लड़की से निकाह किया है. तो चलिए आगे जानते हैं कि आखिर क्यों कब्र पहुंचने की उम्र में ये बूढ़ा शोहर बना?
कब्र जानें की उम्र में बना शोहर
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 91 साल के मौलाना 25 साल की लड़की से निकाह करते नजर आ रहे हैं. मौलाना (Maulana) खुशी-खुशी दुल्हन पर हाथ रखकर फोटो खिंचवा रहे हैं और दोनों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही है. लोग यह नजारा देखकर हैरान हैं.
सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कुछ लोग इसे फनी बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं, “उम्र तो बस एक नंबर है।” हालांकि, वायरल वीडियो कब का है और कहां का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Also Read…6,6,6,6,6,4,4,4…. हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, 269.23 के स्ट्राइक रेट से छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

आपको बता दें कि जैसे ही मौलाना (Maulana) और लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग लगातार कमेंट करने लगे. एक यूज़र्स ने लिखा इसके पीछे एक साजिश है बहन जी आपने तो सोचा होगा कि शादी के 4.5 महीने बाद ही मामला निपट जाएगा उसकी सारी संपत्ति आपकी हो जाएगी और आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहोगी बहुत बढ़िया। दूसरे ने लिखा मनी ही मनी। तीसरे ने लिखा सब पैसे का कमाल है.
इस आईडी से पोस्ट किया गया वीडियो
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vinesh_kumar398 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसे अब तक 4 लाख 57 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 16 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद कुछ लोग इस कपल की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि प्यार कभी उम्र नहीं देखता।
Also Read…कप्तान बनते ही भाईचारा निभाने लगे शुभमन गिल, अपने 4 करीबियों की करवाई टेस्ट स्क्वाड में एंट्री