Afghanistan: अफगानिस्तान (Afghanistan) से हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक 6 साल की मासूम बच्ची का निकाह 45 साल के एक शख्स से कर दिया गया है। जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर को देखने के बाद लोग आक्रोश में है। ऐसे में आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से……
45 साल के शख्स से हुई 6 साल की बच्ची की शादी

अफगानिस्तान (Afghanistan) जैसे देशों में बाल विवाह जैसी चीजें नई नहीं है। ऐसे में यहां से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया हैं। आपको बता दें, यह मामला अफगानिस्तान के हेलमंद राज्य का है, जहां एक मासूम बच्ची की शादी 45 वर्षीय शख्स के साथ कर दी है।
अब इस मामले से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची के पिता और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है, हालांकि आरोपियों के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: क्या भगवान के घर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं? बांके बिहारी मंदिर में लड़की के साथ अश्लील हरकत, वायरल हुआ VIDEO
शादी के बदले दिए पैसे
अफगानिस्तान (Afghanistan) मीडिया के अनुसार इस बाल विवाह के लिए आरोपी ने बच्ची के घर वालों को पैसे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरोपी की पहले ही दो शादी हो चुकी हैं। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र महिला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में बाल विवाह में 25 प्रतिशत कर बच्चे पैदा करने में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बाल विवाह अफगानिस्तान में ही हुए है।
इस्लामी कानून के हिसाब से हो रही शादी
अफगानिस्तान (Afghanistan) में शरिया कानून और स्थानीय परंपराएं प्रभावी हैं, लेकिन बाल विवाह पर आधिकारिक रूप से रोक है। अफगानिस्तान के नागरिक कानून के अनुसार, लड़की की न्यूनतम शादी की उम्र 16 वर्ष है (कुछ मामलों में माता-पिता की अनुमति से 15 साल)। फिर भी, ग्रामीण और कट्टरपंथी क्षेत्रों में बाल विवाह अब भी होते हैं। इन सब के बावजूद वहां लड़कियों की शादी इस्लामी कानून के हिसाब से हो रही है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की तस्वीर के साथ सैनिटरी पैड का वीडियो वायरल, फैक्ट चेक में सामने आई हकीकत