A-Case-Has-Been-Filed-Against-Mohammed-Shamis-Daughter-She-Has-Been-Accused-Of-Attempting-To-Murder-Her-Neighbour

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में बने रहते हैं। ऐसे में  एक बार फिर से शमी अपनी निजी जीवन की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार मामला बेहद गंभीर है, क्योंकि उनकी बेटी पर पड़ोसी की हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला……

Mohammad Shami की बेटी पर दर्ज हुआ केस

Mohammad Shami
Mohammad Shami

दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की पत्नी हसीन जहां और सौतेली बेटी अर्शी जहां पर हत्या की कोशिश  (IPC धारा 307) का केस दर्ज किया गया है। यह मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का है, जहां एक जमीन विवाद के चलते पड़ोसियों के साथ उनका झगड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 8वीं बार टॉप पर रहा यह शहर, जानिए दिल्ली – नोएडा और बिहार का हाल ?

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें हसीन जहां और उनकी बेटी पड़ोसियों से झगड़ती और मारपीट करती नजर आ रही हैं। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं ने मिलकर हमला किया और जान से मारने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि विवाद जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ था, जिसमें मामला हिंसा तक पहुँच गया।

स्थानीय थाने में दर्ज FIR में हत्या की कोशिश, मारपीट, गाली-गलौज और सार्वजनिक उपद्रव जैसी धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर जब्त किया गया है।

पहले भी विवादों में रह चुकी है हसीन जहां

हसीन जहां पहले भी अपने विवादित बयानों और शमी के खिलाफ लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते चर्चा में रही हैं। अब उनकी बेटी अर्शी जहां का नाम भी आपराधिक मामले में सामने आया है, जिससे यह मामला और भी सनसनीखेज हो गया है। अर्शी, हसीन जहां की पहली शादी से हुई बेटी हैं और फिलहाल उनकी उम्र 17 साल के करीब बताई जा रही है।

पुलिस ने कही ये बात

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट और वीडियो फुटेज की जांच के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने संकेत दिए हैं कि दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

गौरतलब है कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के बीच तलाक का मामला पहले से ही कोर्ट में लंबित है। हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी को हसीन और उनकी बेटी को ₹4 लाख महीना गुज़ारा भत्ता देने का आदेश भी दिया था। यह मामला अब कानूनी पेच में उलझता नजर आ रहा है और देखना होगा कि जांच के बाद इसका अंजाम क्या होता है।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय खेमे में बड़ी सर्जरी, 23 वर्षीय खिलाड़ी को मिली प्लेइंग XI में एंट्री

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...