A Cook In 'Antilia' Earns A Salary Of 2 Lakhs, This Is How He Cooks Food In Just 30 Minutes
A cook in 'Antilia' earns a salary of 2 lakhs, this is how he cooks food in just 30 minutes

Antilia: हर किसी को अच्छी किस्मत नहीं मिलती और कुछ लोगों की किस्मत दिन दुगुनी और रात चौगुनी हो जाती है. दुनिया के सबसे सफल कारोबारियों में शामिल मुकेश अंबानी बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं.

कुछ जगहों पर एक कुक की जिंदगी महज दो, तीन या दस हजार रुपये तक सीमित होती है, लेकिन अंबानी हाउस एंटीलिया (Antilia) में एक कुक की सैलरी दो लाख रुपये है.

Antilia में इतने कर्मचारी

Antilia
Antilia

मुकेश अंबानी के पास महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक शानदार घर है. इस घर का नाम एंटीलिया है. आपको बता दें कि एंटीलिया (Antilia) दुनिया के 10 सबसे महंगे घरों में से एक है. लंदन की महारानी के घर बकिंघम पैलेस के साथ यह दुनिया की सबसे महंगी आवासीय संपत्ति है. इस घर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भूकंप से भी इसे कोई नुकसान नहीं होगा.

27 मंजिला इस इमारत में 600 कर्मचारी काम करते हैं. ये कर्मचारी अपने काम में इतने माहिर हैं कि उनसे गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है. यही वजह है कि इन्हें बहुत मोटी तनख्वाह दी जाती है.

Also Read…प्रेमिका के भाई का फिल्मी स्टाइल में कत्ल! मैसेज भेजे, कब्र में नमक डाला, और चला गया मंदिर, फिर ऐसे मर्डर से उठा पर्दा 

हर दिन बनाई जाती हजारों रोटियां

ये सभी कर्मचारी हर तरह का काम करते हैं. इनके रहने और खाने का इंतजाम एक फ्लोर पर किया गया है. यहां तक ​​कि एसी वाला पर्सनल रूम भी है. बताया जाता है कि एंटीलिया (Antilia) में 600 कर्मचारियों के लिए 4000 रोटियां बनाई जाती हैं. मेहमानों के लिए भी रोटियां बनाई जाती हैं. हर कोई अपनी इच्छानुसार रोटी ले सकता है. एंटीलिया में अलग से खाना बनाने का क्षेत्र है.

जहां एक बड़ी कुकिंग टीम, कई शेफ मिलकर काम करते हैं. रोटियां बनाने के लिए अलग से शेफ और टीम होती है. वे सिर्फ खाने के लिए रोटियां बनाते हैं. अगर रोटी कम भी हो जाए तो उसे दोबारा बनाया जाता है. ताकि कोई भूखा न रहे।

इन्हें दी जाती मोटी सैलरी

जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी के शेफ की सैलरी 2 लाख रुपए प्रति महीना है. अगर आप सोच रहे हैं कि मुकेश अंबानी के शेफ बेहद खास खाना बनाने के लिए इतने पैसे ले रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। मुकेश अंबानी शाकाहारी हैं और उन्हें सादा खाना खाना पसंद है. सिर्फ शेफ ही नहीं, बल्कि एंटीलिया (Antilia) में काम करने वाला हर कर्मचारी लगभग एक समान वेतन कमा रहा है।

Also read…22 साल का एक और अग्निवीर हो गया शहीद, माँ ने अपने हाथों से सेहरा बांधकर दी अंतिम विदाई