A Divorce Case Where The Husband Had To Pay ₹31 Lakhs After Only 7 Days Of Marriage!
A divorce case where the husband had to pay ₹31 lakhs after only 7 days of marriage!

Divorce Case : इन दिनों तलाक (Divorce Case) के मामले सामने आ रहे है। पत्नियां पतियों को शादी के कुछ दिन बाद ही रिश्ता खत्म कर देती है। साथ ही तलाक के बाद उनसे एलिमनी के नाम पर पैसे मांगती है।

इस मामले में पत्नी सिर्फ सप्ताहभर ही पति के साथ रही। उसके बाद उसने उसे छोड़ दिया और फिर 15 साल बीत चुके हैं। तब से मुआवजे की लड़ाई चल रही है।

यूपी का मामला जहां पत्नी ने पति से मांगे 40 लाख

Divorce Case

दरअसल ये मामला उत्तरप्रदेश का है। जहां लड़का BHEL में काम करता है और इंजिनियर है। तलाक और गुजारा भत्ता से जुड़ा एक मामला कोर्ट बेंच के सामने आया है। इस पर सुनवाई करते हुए दोनों जजों ने कुछ अहम बातें कही हैं।

कोर्ट की कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। कोर्ट के सामने आए मामले में, पत्नी शादी के 15 साल बाद पति से 40 लाख का गुजारा भत्ता मांगती है। जिस पर कोर्ट के जज कड़ी प्रतिक्रिया देते हैं।

15 सालों से चल रहा कोर्ट में तलाक का मुकदमा

दरअसल, शादी के बाद पति-पत्नी सिर्फ़ कुछ ही दिन साथ रहे थे। जिसके बाद किसी वजह से उनका रिश्ता टूट गया था और दोनों का तलाक (Divorce Case) हो गया था। जिसके बाद पत्नी अपने पूर्व पति के ख़िलाफ़ कई मुक़दमे दायर कर देती है। वह उससे गुजारा भत्ते के नाम पर पहले 15 लाख, फिर 20 लाख और आगे 30 लाख तक की माँग करती है। लेकिन केस (Divorce Case) के 15 साल पूरे होते-होते गुजारा भत्ते की रकम 40 लाख तक पहुँच जाती है। जब मामला कोर्ट पहुँचता है, तो कोर्ट दोनों पक्षों को बुलाती है।

पति ने तलाक की रकम 30 लाख देने पर जताई सहमती

वहीं, पुरुष का प्रतिनिधित्व कर रहा वकील पति को अदालत के सामने बुलाता है। जब जज पूरा मामला सुनते हैं, तो वह पुरुष से पूछते हैं कि क्या उसके और उसकी कोई संतान है? जिस पर पुरुष जवाब देता है, नहीं। फिर अदालत उसे मामला सुलझाने के लिए कहती है। लेकिन दोनों जज इतने कम समय यानी 15 साल साथ रहने के बाद 40 लाख रुपये की मांग पर हैरान हैं।

वे महिला के वकील से कहते हैं कि कानून का इस्तेमाल जबरन तलाक (Divorce Case) के वसूली के लिए नहीं किया जा सकता। इस दौरान जब पति कहता है कि वह 30 लाख रुपये में समझौता करने को तैयार है, तो अदालत भी उसकी बात से सहमत हो जाती है।

जज 31 लाख में मामला निपटाने पर दे रहे जोर

अदालत कहती है कि इस तलाक (Divorce Case) मामले को 30-31 लाख रुपये में निपटा लो वरना हम इसे इर्रिटेबल ब्रेकडाउन ऑफ मैरिज के तौर पर रिपोर्ट करेंगे। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं। इस वीडियो को एक यूजर ने X पर पोस्ट किया और लिखा कि, शादी 1 महीने की होती है। वे 15 साल से अलग हैं।

यह भी पढ़ें : Bollywood में चल रहा है Divorce का खेल, अब इस एक्टर ने लिया अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...