A-Legend-Left-Cricket-Before-Asia-Cup-Bcci-Tweeted-The-Sad-News

Cricket: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्वीट कर एक बड़ी दुखद खबर साझा की है। बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले ही एक दिग्गज का निधन को गया है और वह हमेशा के लिए क्रिकेट (Cricket) को अलविदा कह गया है। दिग्गज के जाने से न सिर्फ क्रिकेट बल्कि पूरे भारतीय खेल जगत को गहरा आघात पहुंचा है।

एशिया कप से पहले क्रिकेट छोड़ गया ये दिग्गज

Cricket
Cricket

एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है, इससे पहले ही बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि मशहूर ओलंपियन और खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. वीस पेस (Dr. Vece Paes) का निधन हो गया है। पेस की निधन की खबर सामने आने के बाद पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ उठी है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI ने किया बड़ा बड़ा ऐलान, जिसने नहीं खेला 1 मैच उसे बनाया टीम इंडिया का कोच

कौन थे डॉ. वीस पेस?

डॉ. वीस पेस 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा रहे थे और उस समय भारत ने कांस्य पदक जीता था। हॉकी में पदक जीतने के बाद उन्होंने खेलों के प्रशासन और चिकित्सा क्षेत्र में भी अमूल्य योगदान दिया। वे स्पोर्ट्स मेडिसिन एक्सपर्ट थे और लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट (Cricket) से जुड़े रहे।

साल 2010 से 2018 तक वे BCCI के Anti-Doping और Age Verification Consultant के रूप में सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट में साफ-सुथरे खेल और खिलाड़ियों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया।

ACC में भी निभा चुके है भूमिका

सिर्फ क्रिकेट (Cricket) ही नहीं, बल्कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में भी डॉ. पेस ने 2001 से 2009 तक स्पोर्ट्स मेडिसिन और फिटनेस कंसल्टेंट की भूमिका निभाई। उन्होंने एशिया के 18 देशों में खिलाड़ियों के लिए एंटी-डोपिंग और शिक्षा संबंधी कार्यक्रम विकसित किए। इसके अलावा वे भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन और कोलकाता क्रिकेट एंड फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष भी रहे। उनके नेतृत्व और ज्ञान ने कई खेलों के विकास में अहम भूमिका निभाई।

बीसीसीआई ने व्यक्त किया शोक

BCCI ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि डॉ. पेस ने अपने जीवन में उत्कृष्टता, ईमानदारी और खेल भावना का आदर्श प्रस्तुत किया। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और कर्नाटक स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन (KSLTA) ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले जसप्रीत बुमहार लेने जा रहे हैं संन्यास, इस वजह से अब नहीं चाहते क्रिकेट खेलना!

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...