Pahalgam terrorist attack: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. दरअसल, घटना के एक दिन बाद 24 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ महिला पर्यटक पहलगाम में हुई इस भयावह घटना को हल्के में लेती नजर आ रही थीं. चलिए आगे जानते हैं उस महिला ने क्या कहा?
‘थोड़ा बहुत चलता है’
वीडियो में एक महिला कहती है कि ‘पहलगाम में कुछ गड़बड़ हुई है. लेकिन ठीक है, सब शांतिपूर्ण है. यहां आकर रहो एन्जॉय करो ये छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं.’ वह हैरान है कि वहां मौजूद दूसरे लोग भी उसकी बात से सहमत हो गए और जोर-जोर से तालियां बजाने लगे. मालूम हो कि महिला के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर @VigilntHindutva नाम के हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, ‘सेक्युलर हृदयहीन’ महिलाएं बोलीं- ऐसा होता रहता है, कोई फर्क नहीं पड़ता, सब कश्मीर आ जाओ। शर्मनाक!’
देखें वीडियो
Secular “heartless” women of India said "CHOTA BOHOT CHALTA HI REHTA HAI KOI BAAT NAHI SAB KASHMIR AAO"
shame! pic.twitter.com/xOQkE0flo3
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) April 24, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों का खौला दिमाग
एक यूजर ने लिखा, ‘26 लोग मारे गए और वह कह रही हैं कि यह छोटी सी बात है? उन्हें शर्म आनी चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया कि इस तरह के बयानों के पीछे कौन सी मानसिकता है. इस घटना ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करने की जरूरत को उजागर किया, बल्कि समाज में संवेदनशीलता की कमी पर भी सवाल खड़े किए।
Also Read… IPL 2025 के बीच भारतीय फैंस को लगा बड़ा सदमा, चेतेश्वर पुजारा ने किया करियर खत्म करने का फैसला
इस दिन का दृश्य सबसे भयावह था
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी का दिल दहला दिया है. किसी ने अपने पति खो दिए तो किसी ने अपने बेटे-पिता और भाई खो दिए. सबसे दर्दनाक मंजर यह था कि आतंकियों के कारण शादी के महज चार दिन बाद ही विनय करनाल की शवयात्रा उसकी पत्नी और परिवारवालों के सामने निकाली गई. वहीं शुभम की शादी के दो दिन बाद ही आतंकियों ने उसकी पत्नी के सामने उसे गोली मार दी.
इन लोगों के साथ-साथ कई लोगों ने अपनी आंखों के सामने अपने पतियों को खो दिया, जिसमे 26 भारतीयों की मौत हो गई. जान गंवाने वालों में दो विदेशी टूरिस्ट भी शामिल हैं. इस घटना के बाद जहां पूरा देश शोक में है, वहीं कुछ पर्यटकों के बयानों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
Also Read…‘हम इन परिस्थितियों में….’ सीएसके को रौंदने के बाद गदगद हुए पैट कमिंस, खोले जीत के राज