Dogs: राजस्थान के झुंझुनू जिले के कुमावास गाँव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. श्योचंद बावरिया नाम के एक शख्स पर 2 और 3 अगस्त को अपनी बंदूक से 25 से ज़्यादा मासूम कुत्तों (Dogs) की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. इस वीभत्स कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में व्यापक आक्रोश फैल गया है.
कुत्तों पर खुलेआम चलाई गोलियां
झुंझुनूं के नवलगढ़ तहसील के कुमावास गांव में बावरी नामक एक शिकारी ने 25 से अधिक मासूम कुत्तों को बंदूक से गोलियों से भून डाला।यह न केवल कानून का उल्लंघन है,बल्कि मानवीयता के खिलाफ एक गंभीर अपराध भी है।इस क्रूरता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।@PetaIndia pic.twitter.com/A1j1O6X4cL
— Tribal Army (@TribalArmy) August 7, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित वीडियो में सफेद शर्ट पहने, कंधे पर बैग लटकाए एक व्यक्ति गांव में राइफल लेकर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है और जैसे ही उसे कुत्ता (Dogs) दिखता है, वह उस पर निशाना साधकर गोली चला देता है. बुधवार को गांव की पूर्व सरपंच सरोज झाझरिया ने आरोपी बाबरिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 325 और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया।
Also Read…रोहित-विराट का युग खत्म? 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हुई टीम इंडिया की नई 15 की लिस्ट
पुलिस ने की जांच शुरू
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही 4 अगस्त को मामले की जाँच शुरू कर दी गई. जाँच में पता चला कि आरोपी डुमरा गाँव निवासी श्योचंद बावरिया है. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हमीरी कलां गाँव की पूर्व सरपंच सरोज झाझड़िया ने इस मामले की शिकायत उच्च प्रशासनिक स्तर पर की है.
आरोपी हुआ फरार

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि यह क्रूरता गाँव के वर्तमान सरपंच और अन्य लोगों की मौजूदगी में की गई, जो बेहद निंदनीय है. इस घटना को लेकर पशु प्रेमी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम जनता में गहरा रोष है. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. आरोपी फिलहाल फरार है और हमारी टीमें उसकी तलाश कर रही हैं. मामले की गहन जांच जारी है.
Also Read…वन नाइट स्टैंड पर खुलकर बोलीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ की एक्ट्रेस, “मज़ा लो जितना चाहो, लेकिन प्रोटेक्शन…….