Library In Auto : हर बड़े शहर में आवागमन के लिए लोग कैब, ऑटो आदि चीजों का इस्तेमाल करते है। इतना ही नहीं यह संसाधन उनकी लाइफ का अहम हिस्सा भी है। ऐसे में आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का एक सस्ता और भरोसेमंद साथी ये होते है।
लेकिन बेंगलुरु के पास मैसूर में एक ऑटो (Library In Auto) ड्राइवर ने अपना अनोखा अंदाज़ लोगों के सामने पेश किया है। लोग ऑटो में बैठकर फ़ोन चलाते हैं, लेकिन इस ऑटो में कुछ ऐसा है जिससे आप अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे।
बेंगलुरु के ऑटो ड्राइव ने ऑटो में खोली लाइब्रेरी
दरअसल, इस ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो को चलती-फिरती लाइब्रेरी (Library In Auto) बना दिया है। हाल ही में एक व्यक्ति ने इस खास ऑटो के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोगों को यह काफी पसंद आया है। उसने एक वीडियो इसकी शेयर की है।
जिसमें बताया गया है कि इस रैक में अलग-अलग विषयों पर किताबें थीं और साथ में खूबसूरत बुकमार्क भी रखे थे। जिन पर प्रेरक उद्धरण लिखे थे। इस ऑटो ड्राइवर का यह अनोखा आइडिया लोगों का दिल जीत रहा है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
View this post on Instagram
लिसिया नाम की एक कलाकार ने जब ऑटो में बैठक्र देखा कि वहां कई किताबें है तो उसे ये नजारा बहुत सुंदर लगा। इसके चलते उसने इसकी वीडियो बनाने की सोची थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीट (Library In Auto) के पास किताबों का एक छोटा सा रैक था, जिसमें तरह-तरह की किताबें सजी हुई थी।
इसके साथ ही कुछ खूबसूरत बुकमार्क भी थे, जिन पर प्रेरक बातें लिखी हुई थी। इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में दिया गया ऑटोड्राईवर का परिचय
वीडियो में आगे उस ऑटो ड्राइवर (Library In Auto) का परिचय दिया गया है जिसके आइडिया ने सबको हैरान कर दिया। उनका नाम डैनियल मार्डोना है। डैनियल ने अपने ऑटो को सिर्फ़ परिवहन का साधन नहीं बल्कि ज्ञान और सकारात्मकता फैलाने का माध्यम बनाया है।
बेंगलुरु की जाम भरी सड़कों पर सफ़र करते हुए यह ऑटो ड्राइवर साफ़ तौर पर एक लाइफ कोच, काउंसलर और आध्यात्मिक मार्गदर्शक का काम कर रहा है।
यूजर्स कर रहे है कई तरीके के कमेंट्स
एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘यह एक बेहतरीन विचार है, अपने फ़ोन पर स्क्रॉल करने के बजाय, हम कुछ पन्ने पढ़ सकते हैं।’ एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, ‘हमें यह ऑटो कहाँ मिलेगा, मुझे लगता है कि हर उबर ओला को यह शुरू कर देना चाहिए।’ एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘मैंने पहली बार ऑटो (Library In Auto) में ऐसा कुछ देखा है।’
यह भी पढ़ें : इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं! इस ऑटोड्राइवर ने जीता सबका दिल, जरूरतमंदों के लिए इतने KM फ्री की राइड