A Man In Ludhiana Roamed Around With A Dead Body Claiming It To Be A Mango Sack
A man in Ludhiana roamed around with a dead body claiming it to be a mango sack

Ludhiana: आजकल क्रूर लोग दूसरों को मारने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं. वो लोगों को इस हद तक मारने लगे हैं कि आप सोच भी नहीं सकते। हाल ही में पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में, मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने फिरोजपुर रोड के डिवाइडर पर एक महिला का शव फेंक दिया.

जब वहाँ मौजूद स्थानीय लोगों ने उनसे पूछा कि ये क्या है, तो उन्होंने बताया कि ये सड़े हुए आम हैं जिन्हें वे फेंकने आए थे. आइये आगे जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

जानें पूरा मामला

मोटरसाइकिल सवार ने महिला का शव सड़क पर फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने लुधियाना (Ludhiana) पुलिस को बुलाकर बोरे की जांच कराई तो बोरे में महिला का शव मिला. लोगों ने शव फेंकते हुए उनका वीडियो भी बनाया. इसके बाद उन्होंने तुरंत आरती चौक पर खड़े पुलिस कर्मियों को घटना की सूचना दी.

पुलिस के मौके पर पहुँचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, शव की नाक से खून निकल रहा था। पुलिस महिला की पहचान कर रही है.

Also Read…धोखे के दौर में राहुल बना सच्चे प्यार की मिसाल, गर्लफ्रेंड के लिए 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर पहुंचा भोलेनाथ के द्वार

बोरे में मिला आम या शव

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी घटना बताई। अमरजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि नीले रंग की मोटरसाइकिल पर दो लोग आए, जिसकी उम्र लगभग 55 साल लग रही थी. जब अमरजीत ने पूछा कि वह बोरी क्यों फेंक रहा है, तो आरोपियों ने कहा कि ये सड़े हुए आम हैं.

इस पर अमरजीत ने उनका विरोध किया और कहा कि इसे यहाँ मत फेंको. वे मोटरसाइकिल स्टार्ट करने लगे, तभी अमरजीत ने मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली। इसके बाद आरोपियों ने बोरी भी उठा ली, लेकिन इसके बाद उन्होंने बोरी को फिर वहीं फेंक दिया और भाग गए।

Read all crime articles here

जांच में जुटी पुलिस

Ludhiana Police Engaged In Investigation
Ludhiana Police Engaged In Investigation

घटनास्थल की जांच करने पहुंचे लुधियाना (Ludhiana) पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक शव बोरे में बंद है। जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि शव पूरी तरह से एक डबल बोरे में लिपटा हुआ था. उन्होंने बताया कि सबूत के तौर पर एक मोटरसाइकिल का वीडियो भी सामने आया है।

आरोपी मोटरसाइकिल से शव वाली बोरी फेंकते और जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है और नंबर प्लेट की जाँच करके आरोपियों का पता लगाया जाएगा।

Also Read…राहुल गांधी की तस्वीर के साथ सैनिटरी पैड का वीडियो वायरल, फैक्ट चेक में सामने आई हकीकत

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...