Suicide Case: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक महिला का सुसाइड केस (Suicide Case) सामने आया है। इस मामले में ख़ास बात ये है कि उस महिला ने अपने शरीर पर ही सुसाइड नोट लिखा है। वह सुसाइड नोट भी उनसे अपने ससुराल वालों के खिलाफ लिखा है।
महिला ने शरीर पर नोट लिखकर की आत्महत्या
दरअसल छपरौली थाना क्षेत्र के रठौंडा गांव की 28 वर्षीय युवती मनीषा ने आत्महत्या (Suicide Case) जैसा कठोर कदम उठाया है। आत्महत्या करने से पहले मनीषा ने अपने हाथों और पैरों पर मार्कर से एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें उसने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न और अपमान की कहानी बयां की। उसने अपने शरीर को अंतिम साक्षी बनाकर दुनिया को अलविदा कह दिया। मनीषा का यह कदम न केवल एक महिला की टूटी हुई आत्मा को दर्शाता है बल्कि दहेज जैसी सामाजिक बुराई का एक और दर्दनाक उदाहरण बन गया है।
ससुराल वालों पर लगाया पीड़ित करने का आरोप
रठौंडा की निवासी 28 वर्षीय मनीषा की शादी 2023 में गाजियाबाद के सिद्धिपुर निवासी कुंदन से हुई थी। आरोप है कि शादी के पांच महीने बाद ही मनीषा के ससुराल वाले उसे पीड़ित करने लगे थे। इसके बाद 2024 में उसके पिता उसे अपने साथ घर ले आए थे। तभी से वह अपने पिता के घर ही रह रही थी। तलाक की बात चल रही थी। इस पर मनीषा ने कहा कि जब तक दहेज की रकम वापस नहीं मिल जाती, वह तलाक के कागज़ात पर हस्ताक्षर नहीं करेंगी।
मनीषा के घर जाकर ससुराल वालों ने डाला दबाव
मनीषा के पिता तेजबीर ने बताया कि ससुराल वाले लगातार थार गाड़ी और नकदी की मांग कर रहे थे। जब उन्होंने रिश्ता तोड़ने की बात कही, तो चार दिन पहले ससुराल पक्ष के 20-25 लोग उनके घर पहुंचे और शादी का सामान और खर्चा वापस मांगा। लेकिन जब कागज़ात पर हस्ताक्षर करने की बारी आई, तो मनीषा ने साफ़ कह दिया कि जब तक दहेज और खर्चा वापस नहीं मिल जाता वह तलाक के कागज़ात पर हस्ताक्षर नहीं करेंगी।
मौत से पहले लिखी शरीर पर दर्द की दास्तां
इसी मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव से तंग आकर मनीषा ने मंगलवार रात गेहूं में रखी ज़हरीली दवा खाकर आत्महत्या (Suicide Case) कर ली। सुबह जब मां सुनीता उसे जगाने गई तो मनीषा को मृत अवस्था में देखकर परिवार में कोहराम मच गया। गाजियाबाद में एमसीडी में कार्यरत पिता तेजबीर गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। आत्महत्या (Suicide Case) से पहले मृतका मनीषा ने अपने शरीर पर एक सुसाइड नोट लिखकर अपने साथ हुए अत्याचारों का दर्द बयां किया। मृतका ने लिखा कि कुंदन और उसका परिवार मेरी मौत के लिए ज़िम्मेदार है।
पुलिस सुसाइड केस की जांच में जुटी
सूचना मिलने पर छपरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शक की पूरी सुई ससुराल वालों पर ही जा रही है। अब देखना होगा कि आगे ससुराल वालों पर क्या कार्रवाई की जाती है।
यह भी पढ़ें : ससुर बनाता था जबरन संबंध, पति का था अफेयर, मजबूर महिला ने बेटी संग कर ली आत्महत्या