Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में एक युवक के साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो। उसने एक नया सिम कार्ड खरीदा और कुछ दिनों बाद अचानक उसके फोन पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के कॉल आने लगे। पहले तो युवक को यकीन ही नहीं हुआ और उसने समझा कि कोई उससे मजाक कर रहा है। लेकिन जल्द ही साफ हो गया कि कॉल करने वाले सच में वही क्रिकेट सितारे थे।
युवक को आया विराट कोहली, डिविलियर्स का फोन

दरअसल, यह नंबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर था। पाटीदार ने यह नंबर बदलने के बाद उसे बंद कर दिया था, और 90 दिनों की निष्क्रियता के बाद कंपनी ने इसे नए ग्राहक को आवंटित कर दिया। नए मालिक, यानी छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के इस युवक को जब पाटीदार के परिचितों और टीम के खिलाड़ियों के कॉल आने लगे, तो उसने इसे हंसी-मजाक में लिया।
A guy from Chhattisgarh purchased a new sim which turned out to be Rajat Patidar's old number.
– He received calls from Virat Kohli and AB De Villiers, but after Patidar informed the Police, the man returned the sim. pic.twitter.com/Hqrl2fcek5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 10, 2025
यह भी पढ़ें: यश दयाल का करियर हुआ खत्म, बोर्ड ने लगाया बैन, अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट!
रजत पाटीदार ने किया फोन
लेकिन यह मजाक ज्यादा देर नहीं चला। जल्द ही खुद रजत पाटीदार का कॉल आया। उन्होंने मनीष (Chhatisgarh) से कहा कि यह नंबर उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उनके कई निजी और पेशेवर संपर्क जुड़े हुए हैं। उन्होंने मनीष से सिम वापस करने की मांग की। मनीष ने पहले इस बात को हल्के में लिया और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। इस पर पाटीदार ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर वह नंबर वापस नहीं करेंगे तो पुलिस भेज दी जाएगी।
क्रिकेट दिग्गजों से की बात
इसके बाद मामला (Chhatisgarh) गंभीर हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष से वह सिम लेकर पाटीदार को लौटा दिया गया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में मनीष और खेमराज को क्रिकेट के दिग्गज सितारों से सीधे बात करने का मौका मिला, जो उनके लिए जिंदगी का सबसे अनोखा अनुभव साबित हुआ। खेमराज ने मजाक में कहा, “एक गलत नंबर की वजह से विराट कोहली से बात हो गई… अब तो जिंदगी का मकसद पूरा हो गया।”
यह भी पढ़ें: पेट दर्द लेकर गया अस्पताल, हाथ में आई प्रेग्नेंसी रिपोर्ट, देखकर युवक भी हुआ हैरान