Daughter: हरियाणा के जींद गांव में 19 साल बाद परिवार में बेटी (Daughter) के जन्म की खुशी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कालीरामन खाप के उपप्रधान सुरेंद्र के घर शादी के 19 साल बाद बेटी का जन्म हुआ.
बेटी के जन्म पर पूरे गांव को आमंत्रित करने के साथ ही प्रदेश की सभी खापों को भी आमंत्रित किया गया। सुरेंद्र ने बताया कि 19 साल बाद बेटी का जन्म हुआ है और इसी खुशी में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
लाडो का नाम भूमि
View this post on Instagram
सुरेंद्र ने बताया कि उनकी शादी को 19 साल हो गए हैं. उनकी अपनी कोई संतान नहीं थी. उन्होंने पाँच साल पहले अपने भाई के बेटे को गोद लिया था, लेकिन अब लक्ष्मी हमारे घर आ गई है.
वह अपनी बेटी (Daughter) के जन्म से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, “मैं बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं करता. मैंने अपनी बेटी का नाम भूमि रखा है.”
Also Read…बाबर ने छोड़ी पाकिस्तान टीम! अब हांगकांग से खेलेंगे क्रिकेट
21 गांवों को दिया न्योता

दंपत्ति ने अपनी बेटी (Daughter) के जन्म पर आयोजित कार्यक्रम में थुआ तपा के 21 गांवों के लोगों को आमंत्रित किया है. इसके अलावा, प्रदेश की सभी खापों को भी आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि बेटे के जन्म की तरह ही बेटी के जन्म पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए. इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा.” ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र ने अपनी बेटी के जन्म पर कार्यक्रम आयोजित किया था.
Daughter के जन्म पर कार्यक्रम
इसका संदेश पूरे समाज तक पहुँचेगा. हमने आस-पास के गाँवों में बेटी (Daughter) के जन्म पर ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नहीं देखा. लोगों को रूढ़िवादी सोच से ऊपर उठकर परिवार में बेटी के जन्म का जश्न मनाना चाहिए.
आज बेटियाँ बेटों से कम नहीं हैं. युवाओं को रूढ़िवादी सोच से ऊपर उठकर परिवार में बेटी की उपस्थिति का जश्न मनाना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर में बेटियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बेटियों को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
Also Read…कौन है Jessica Orca? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई और कैसे killer whale ने ली जान