Gas Cylinder : पूरा देश जहां दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है, वहीं कुछ लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder) के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नवंबर की पहली तारीख को इन तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी की है।
1 नवंबर से इंडियन ऑयल कंपनी ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कि है। जिसके चलते आम आदमी को काफी सदमा लगने वाला है। सरकारी तेल कंपनियों ने महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा की है। आज से त्यौहार का सीजन और नया महीना शुरू होने जा रहा है।
त्यौहार के सीजन में आम आदमी को लगा झटका
1 तारीख को देश के कई शहरों में दिवाली का त्योहार मनाया जाने वाला है। इसके साथ ही इसी हफ्ते छठ पर्व भी मनाया जाने वाला है। त्यौहारों के साथ-साथ इस महीने शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है। इस महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder) के दाम में बढ़ोतरी की है।
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अक्टूबर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में ₹48.50 की बढ़ोतरी की थी। दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये हो गई है। पहले यह 1740 रुपये में मिलता था।
कमर्शियल गैस के दाम में हुई 60 रुपये की वृद्धि
मुंबई में यही सिलेंडर (Gas Cylinder) 1754 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1692.50 रुपये में आता था। कोलकाता में कीमत 1911.50 रुपये हो गई है। पहले यह 1850.50 रुपये में मिलता था। चेन्नई में कीमत बढ़कर 1964 रुपये हो गई है। पुराना रेट 1903 रुपये था। तेल कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह सिलेंडर अभी भी 2023 की कीमत पर उपलब्ध है। इन पर एक नजर सितंबर महीने की बात करें तो दिल्ली में कमर्शियल गैस की कीमत 1691 रुपये थी। कोलकाता में 1802 रुपये, मुंबई में 1644 रुपये और चेन्नई में करीब 1855 रुपये थी।
देशभर के शहरों में अब इस रेट में मिलेगी गैस
वहीं, पिछले महीने अगस्त में यही सिलेंडर (Gas Cylinder) दिल्ली में 1652.50 रुपये, कोलकाता में 1764.50 रुपये, मुंबई में 1605 रुपये और चेन्नई में 1817 रुपये में मिल रहा था। तेल कंपनियों ने 14 किलो वाले घरेलू गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राष्ट्रीय राजधानी में यह सिलेंडर 803 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में यही सिलेंडर 802.50 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है। वहीं, केंद्र की मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये तय की है।
इससे पहले सरकार ने अगस्त में घरेलू गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमत में 100 रुपये की कटौती की थी। दिवाली के त्योहार को देखते हुए कुछ राज्यों ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी।