Monalisa : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन कोई ना कोई बात सुर्खियों में आ ही जाती है। हाल ही में महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा (Monalisa) नाम की लड़की सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर लोग मोनालिसा (Monalisa) की खूबसूरत आंखों की तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं और वो रातों-रात सनसनी बन गई।
लेकिन अब ये तारीफें उनको भा नहीं रही है। और उनका दिमाग सातंवे आसमान पर पहुंच गया है। इसका असर उनके अभी वायरल हुए वीडियो में भी दिखा है।
वायरल गर्ल Monalisa को हुआ घमंड
इसी बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें मोनालिसा लोगों की भीड़ से घिरी हुई हैं। बेहद वायरल होना अब उनके लिए मुसीबत बन गया है। मोनालिसा (Monalisa) रुद्राक्ष और माला बेचने प्रयागराज महाकुंभ पहुंची थीं। लेकिन अब वो रुद्राक्ष की माला नहीं बेच पा रही हैं। माला खरीदने से ज्यादा लोग मोनालिसा को देखने और उनकी तस्वीरें लेने के लिए उनके पीछे पड़े हैं।
गुस्से में फैंस का मोबाइल तोड़ती आई नजर
सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों से परेशान मोनालिसा ने तोड़ा मोबाइल और महाकुंभ से भी ली विदाई. #MahaKumbh2025 #monalisa#Maynata pic.twitter.com/9O0luOBcht
— Balmukund Joshi (@balmukundjoshi) January 19, 2025
अब एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वह (Monalisa) कैसे किसी का मोबाइल तोड़ देती है। वायरल क्लिप में वह कैमरों से तंग आकर गुस्से में एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर जमीन पर फेंकती नजर आईं। यह घटना बताती है कि सोशल मीडिया की चमक-दमक कभी-कभी लोगों के लिए भारी पड़ जाती है।
हालांकि, हालात इतने बिगड़ गए कि मोनालिसा (Monalisa) को अपना चेहरा छिपाने के लिए मास्क पहनना पड़ा। इन सबसे परेशान होकर वह मेला भी छोड़कर चली गईं।
घर वापसी की तैयारी में मोनालिसा
मोनालिसा (Monalisa) की लोकप्रियता इस हद तक बढ़ गई थी कि लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन में लगने लगे थे। इससे उनका काम प्रभावित हुआ और वह माला बेचने का काम ठीक से नहीं कर पा रही थीं।
हालात बिगड़ने पर उनके परिवार ने मोनालिसा को वापस घर भेजने का फैसला किया। हालांकि, मोनालिसा (Monalisa) की दो बहनें अभी भी महाकुंभ में माला बेच रही हैं। मजेदार बात यह है कि लोग अभी भी इनमें से एक बहन को मोनालिसा समझ रहे हैं और उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बढ़े मोनालिसा के फॉलोअर्स
महाकुंभ की भीड़ और सोशल मीडिया की दीवानगी का ये नजारा वाकई अनोखा है। मोनालिसा (Monalisa) के फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर पिछले दो दिनों की बात करें तो तीन लाख फॉलोअर्स बढ़े हैं। जहां उनका (Monalisa) टेंट है, वहां सुबह से लेकर देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।
खाना-पीना भी मुश्किल हो गया है। इधर-उधर जाने के लिए चेहरा छिपाना पड़ता है और किसी से नजरें नहीं मिलानी पड़ती।
यह भी पढ़ें : मशहूर सिंगर की पोती को डेट कर रहे हैं मोहम्मद सिराज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें