Air Hostess : हैवान इंसान का कोई जमीर नहीं होता है। वह अपनी हैवानियत का शिकार दूसरों को भी बना देता है। एक ऐसा ही हैवानियत का नजारा सामने आया है। जहां पर अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती एक महिला के साथ रेप हुआ। इस मामले ने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए है।
बात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल की है जहां इलाज के दौरान एयर होस्टेस (Air Hostess) के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया जबकि वह वेंटिलेटर पर थी और अर्धचेतन अवस्था में थी।
गुरुग्राम में Air Hostess की लूटी गई अस्मत
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि कथित घटना 6 अप्रैल को हुई थी। लेकिन सदर थाने में शिकायत 14 अप्रैल को दर्ज कराई गई। यानी अस्पताल से छुट्टी मिलने के एक दिन बाद उसने शिकायत दर्ज कराई है। 46 वर्षीय एयर होस्टेज (Air Hostess) अपनी कंपनी की ओर से ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी और एक फाइव स्टार होटल में ठहरी हुई थी।
इस दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मेदांता में हुआ इज्जत का कत्ल
पुलिस जांच में पता चला कि यहां स्विमिंग पूल में डूबने से उसकी तबीयत बिगड़ी और करीब एक हफ्ते तक उसका मेदांता में इलाज चला। एयर होस्टेज (Air Hostess) ने 13 अप्रैल को सदर थाने में मेदांता अस्पताल के स्टाफ द्वारा यौन उत्पीड़न (Rape Case) की शिकायत की थी।
हालांकि अभी तक अस्पताल का पक्ष सामने नहीं आया है। पूरा मामला दोनों पक्षों के सामने आने पर ही पता चलेगा। महिला ने बताया कि उस समय वह वेंटिलेटर पर थी इसलिए वह कुछ नहीं बोल पाई और काफी डरी हुई थी। घटना के दौरान वह बेहोशी की हालत में थी। इस बीच सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला के बयान पर अस्पताल कर्मचारियों पर FIR दर्ज
महिला को 5 अप्रैल को गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे इस रविवार को छुट्टी दे दी गई। उसने कहा, “6 अप्रैल को मैं वेंटिलेटर पर थी। तभी अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने मेरे साथ यौन उत्पीड़न किया।” छुट्टी मिलने के बाद उसने अपने पति को घटना के बारे में बताया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि एयरहोस्टेस एयर होस्टेज (Air Hostess) की शिकायत के आधार पर सोमवार को सदर थाने में अस्पताल के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सदर थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता एयर होस्टेज (Air Hostess) का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करा दिया गया है। पुलिस की टीम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि अस्पताल के अंदर लगे क्लोज सर्किट टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।