Air India Express Gives A Gift Before July, Flight Will Be For Only 883 Rupees, Book Ticket Here

Air India Express: हवाई यात्रा करना कई लोगों का सपना होता है और कई लोगों का ये सपना जीवन के अंत तक भी पूरा नहीं हो पाता। क्योंकि एयरलाइन कंपनियां एक एक टिकट के लिए मोटा मोटा किराया वसूलती हैं, जो की हर व्यक्ति अफोर्ड नहीं कर सकता। लेकिन अब देश का गरीब से गरीब व्यक्ति भी हवाई सफर कर सकता है। जी हां, ये दावा हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि टाटा ग्रुप की कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। जिसके तहत अब लोग काफी किफायती दामों पर बादलों की सवारी कर सकेंगे। क्या है कंपनी का ऑफर? आईए जानते हैं।

हवाई यात्रा करना हुआ आसान

Air India Express
Air India Express

देश की जानी मानी कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) एक कमाल का ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने हर गरीब व्यक्ति के सपने को ध्यान में रखते हुए अब हवाई यात्रा को हर व्यक्ति के लिए आसान बना दिया है। कंपनी इसके लिए टिकटों की फ्लैश सेल भी शुरू कर चुकी है। इस ऑफर के तहत यात्री मात्र 883 रुपये देकर हवाई जहाज का टिकट बुक कर सकते हैं। यानी की अब बजट के अंदर ही हवाई यात्रा की जा सकेगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यात्री इस ऑफर के तहत केवल 28 जून तक ही टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही इस ऑफर में यात्री 30 सितंबर 2024 तक की किसी भी तारीख के लिए अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

यहां से बुकिंग करने पर होगा फायदा

Air India Express
Air India Express

बुधवार को कंपनी ने एक बयान में बताया है कि ये अब तक की उनकी सबसे बड़ी सेल है एवं इससे हर व्यक्ति का हवाई यात्रा करने का सपना भी पूरा होगा। साथ ही कंपनी ने अपने जारी बयान में बताया की इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कंपनी की वेबसाइट airindiaexpress.com, कंपनी की मोबाइल ऐप या फिर अन्य बुकिंग प्लैटफॉर्म से टिकटों की बुकिंग की जा सकती है।

इस दौरान कंपनी ने ये भी साफ किया की  Airindiaexpress.com और एयर इंडिया एक्सप्रेस की मोबाइल ऐप से बुकिंग करने वालों के लिए एक्सप्रेस लाइट का किराया ₹883 से शुरू होगा एवं अन्य बुकिंग चैनलों पर ये किराया ₹1,096 से शुरू होगा। यानी की साफ है इस ऑफर का अगर आप पूरा लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही बुकिंग करनी होगी।

ये लोग उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

Air India Express
Air India Express

कंपनी (Air India Express) ने इस ऑफर में सिर्फ किराया ही कम नहीं रखा है बल्कि इसमें कंपनी ने यात्रियों को और भी कई सहूलियत दी हैं। जैसे की इस ऑफर को अवेल करने पर यात्रियों को बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिए तीन किलो तक का कैबिन बैगेज प्री बुक करने का ऑपशन मिलेगा। इसके अलावा अगर घरेलू उड़ान के लिए आप 15 किलों तक का सामान अपने साथ ले जाना चाहते हैं तो आपको मात्र 1000 रुपए देने होंगे एवं अगर आप अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरना चाहते हैं और इस दौरान अपने साथ 20 किलो तक का सामान ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1300 रुपए की अतिरिक्त फीस देनी होगी।

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया है कि ये ऑफर सिर्फ लॉयल्टी मेंबर के लिए ही नहीं बल्कि सभी छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, डॉक्टरों, नर्सों, सैन्य बलों के कर्मियों और उनके परिजनों के लिए भी उपलब्ध है। वहीं अगर आप लॉयल्टी मेंबर हैं तो ऐसे में कंपनी आपको अन्य अतिरिक्त लाभ देती है जेसे की- उन्हें 100 से 400 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है और वे 8 पर्सेंट तक के न्यूकॉइन भी प्राप्त कर सकते हैं।

Guruwar Aarti: गुरुवार को इस विधि के साथ करें भगवान विष्णु की आरती, हर कष्ट होंगे दूर