Airtel cheapest plan: जियो ने जब टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की थी तो कई बड़ी बड़ी कंपनियों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी थी। वहीं कुछ छोटी कंपनियां तो जियो की एंट्री के बाद बंद ही हो गईं थी। लेकिन जियो की आंधी में एक कंपनी जो अकेली मजबूती के साथ खड़ी रही, वो थी भारती टेलीकॉम की एयरटेल। यूं तो सुनील मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल अपने यूजरर्स के लिए कई तरह के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लाती रहती है लेकिन कंपनी अब एक ऐसा प्लान लेकर आई है जो आपको हर महीनें या हर तीन महीनें में रिचार्ज करने की टेंशन से छुटकारा दिलाएगा।
एयरटेल लाया है सालभर के लिए शानदार प्लान
एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को कई कैटेगरी में बांटा है। कंपनी के पास आपको कई किफायती और कई महंगे प्लान भी देखने को मिल जाएंगे। इसी तरह कुछ प्लान आपको शॉर्ट टर्म और कुछ लॉन्ग टर्म के लिए मिलेंगे। लेकिन अब कंपनी एक धांसू प्लान (Airtel cheapest plan) लेकर आई है जो की काफी किफायती और और लॉन्ग टर्म के लिए भी है। जी हां हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वो है एयरटेल का एनुअसल रिचार्ज प्लान (Airtel cheapest plan) ये रिचार्ज करवाकर आप 365 दिन के लिए आराम से कॉलिंग और अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं और दाम की बात करें तो इस प्लान को आप सिर्फ 1799 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी की एक बार 1799 का रिचार्ज करवाओ और पूरे साल पर रिचार्ज के झंझट से मुक्ति पाओ।
कॉलिंग के साथ मिलेगा भरपूर डाटा
इस प्लान (Airtel cheapest plan) को खरीदने के बाद आपको साल भर की वैलिडिटी तो मिलेगी ही, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी आप कर सकते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग में लोकल और एसटीडी दोनों तरह की कॉले शामिल हैं। वहीं डेटा की बात करें तो इस प्लान में आपको 24 जीबी डेटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी भी 365 दिनों की होगी। यानी की आपको हर महीनें 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ ही एमरजेंसी के समय से सबसे जरूरी चीज यानी की एसएमएस भी इस प्लान का हिस्सा हैं। इस प्लान (Airtel cheapest plan) में आपको एक साल में 3600 मैसेज एक्सेस करने को मिलेंगे। वहीं कुछ लोगों को अगर हर महीनें 2 जीबी डेटा कम लग रहा है तो वो डाटा एडऑन भी करवा सकते हैं।
जियो को टक्कर देगा ये प्लान
दरअसल एयरटेल ने ये प्लान मार्केट में जियो को टक्कर देने के लिए निकाला है। आपको बता दें कि जियो भी अपने उपभोक्ताओं को ऐसा ही एक किफायती प्लान ऑफर करता है। जिसमें वह 1559 के रिचार्ज में एक साल के लिए अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉलिंग और पूरे साल भर के लिए 24 जीबी डेटा देता है। वहीं एयरटेल ने कुछ ऐसा ही ऑफर (Airtel cheapest plan) अपने ग्राहकों के लिए भी निकाल दिया है। जो की काफी किफायती और काफी अच्छा ऑफर है।
पर्यटन इंडेक्स में पाकिस्तान की रैंकिंग देखकर आपके उड़ जाएंगे होश, भारत का तो हैं सबसे बुरा हाल!