Aishwarya Sheoran Became Miss World By Considering Aishwarya Rai As Her Role Model, Then Cracked Upsc

Aishwarya Sheoran : ग्लैमर की दुनिया से कई लोग प्रभावित होते हैं। लेकिन, कुछ ही लोग होते हैं जो इस चमक-दमक की दुनिया से परे सरकारी अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही उम्मीदवार के बारे में बताएंगे, जिसने देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएफएस अधिकारी बनने का सपना पूरा करने के लिए मॉडलिंग छोड़ दी। दरअसल, हम जिस उम्मीदवार की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि आईएफएस अधिकारी ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) है।

मॉडलिंग छोड़ ऑफिसर बनी Aishwarya Sheoran

Aishwarya Sheoran

हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं। उनका परिवार शुरू से ही दिल्ली में रहता था। उन्होंने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। ऐश्वर्या शुरू से ही पढ़ाई में होनहार थीं। उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 97.5 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था।

बाद में ऐश्वर्या ने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। ​​आईएएस ऐश्वर्या के पिता का नाम अजय श्योराण है। वह भारतीय सेना में कर्नल हैं और तेलंगाना के करीमनगर में तैनात हैं। उनकी (Aishwarya Sheoran) मां का नाम सुमन है, जो एक गृहिणी हैं। फिलहाल उनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है।

मां का सपना पूरा करने के लिए मॉडलिंग की

Aishwarya Sheoran

ऐश्वर्या (Aishwarya Sheoran) शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थीं और उनका हमेशा से लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाने का था, लेकिन उनकी मां चाहती थीं कि ऐश्वर्या मिस इंडिया बनें। इसीलिए उनका नाम ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा गया। ऐश्वर्या ने भी मां का सपना पूरा करने के लिए मॉडलिंग में कदम रखा।

साल 2014 में ऐश्वर्या दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश बनीं और 2015 में मिस दिल्ली का खिताब जीता। बाद में ऐश्वर्या ने साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान ऐश्वर्या (Aishwarya Sheoran) फेमिना मिस इंडिया 2016 में 21वीं फाइनलिस्ट भी रहीं। वह इस मुकाम तक अपनी मां के लिए पहुंची थीं, लेकिन अब उनके सपने की बारी थी।

ऐश्वर्या का सपना था आईएएस ऑफिसर बनना

Aishwarya Sheoran

ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं। उनकी मां चाहती थीं की वह मॉडल बनें। उन्होंने अभिनेत्री ऐश्वर्या से प्रभावित होकर अपनी बेटी का नाम ऐश्वर्या रखा। लेकिन ऐश्वर्या प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थीं। वर्ष 2014 में ऐश्वर्या दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश बनीं और 2015 में मिस दिल्ली का खिताब जीता।

वर्ष 2016 में वह फेमिना मिस इंडिया में 21वीं फाइनलिस्ट रहीं। कॉलेज में रहते हुए आईएफएस अधिकारी ऐश्वर्या श्योराण ने मॉडलिंग की और कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं का हिस्सा भी रहीं। वर्ष 2016 में ऐश्वर्या श्योराण मिस इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट बनीं। उन्हें (Aishwarya Sheoran) 2015 में मिस दिल्ली और 2014 में मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस के खिताब से नवाजा गया।

आईएएस बनने के लिए छोड़ी IIM

वर्ष 2018 में ऐश्वर्या (Aishwarya Sheoran) का चयन आईआईएम इंदौर के लिए भी हुआ, लेकिन उन्होंने अपने करियर में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत के साथ आईएफएस अधिकारी ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) ने बिना किसी कोचिंग के अपने पहले प्रयास में ही अखिल भारतीय रैंक 93 के साथ यूपीएससी परीक्षा पास कर ली।

यह भी पढ़ें : नाना पाटेकर के साथ पराई महिला को देख मनीषा कोईराला ने खो दिया था आपा, हाथापाई तक आ गई थी नौबत