Akshara Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. लंबे समय बाद अक्षरा की नई फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ रिलीज होने जा रही है. सावन के इस पावन महीने में अक्षरा की यह फ़िल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जिसमें शिव भक्ति और एक अलग तरह की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी।
यह फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे अलग और ख़ास होने वाली है, जिसमें अक्षरा और विक्रांत की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है.
दुल्हन बनीं Akshara Singh
View this post on Instagram
फिल्म रिलीज से पहले अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह लाल रंग के ड्रेस और खूबसूरत ज्वैलरी में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर कुछ लोग सोच रहे हैं कि शायद अक्षरा ने शादी कर ली है, वहीं कुछ फैन्स को लग रहा है कि यह उनका देवी मां वाला लुक है.
लेकिन यह लुक उनकी आने वाली फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ का हिस्सा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अक्षरा ने लिखा- ‘शक्ति…फिल्म रुद्र-शक्ति की।’ तस्वीरों में वह ट्रेडिशनल ब्राइडल गेटअप में इतनी प्यारी लग रही हैं कि फैन्स ने कमेंट्स में प्यार लुटा दिया है.
फैंस को है फिल्म का बेसब्री से इंतजार
किसी ने लिखा- ‘हर हर महादेव, जय माता दी!’ तो किसी ने कहा- ‘आप हर लुक में बेस्ट लगती हैं.’ वहीं, कई लोग अब इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विक्रांत सिंह राजपूत फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ नजर आएंगे। अक्षरा ‘शक्ति’ और विक्रांत ‘रुद्र’ के किरदार में नज़र आएंगे।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और दर्शकों को यह बेहद पसंद आया है। अक्षरा को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
यहां रिलीज होगी मूवी
बिभूति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म “रुद्र शक्ति” के निर्देशक निशांत सी शेखर हैं। फिल्म के निर्माता सीबी सिंह और राजीव सिंह हैं। फिल्म की कहानी मनमोहन तिवारी ने लिखी है और वह इस फिल्म में बतौर अभिनेता भी नज़र आएंगे। फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है और गाने राकेश निराला और प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं।
इस फिल्म के दो गाने रिलीज़ हो चुके हैं और अब 18 जुलाई से यह फिल्म यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी।