Terrorists: गुजरात एटीएस ने अलकायदा के मॉड्यूल AQIS (भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा) का भंडाफोड़ किया है। एटीएस ने AQIS के कुल चार आतंकियों (Terrorists) को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो गुजरात से गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें से एक को दिल्ली और दूसरे को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल एटीएस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फरदीन और मोहम्मद फैक के रूप में हुई है।
कई ठिकानों को बनाया निशाना
गुजरात ATS ने अलकायदा के मॉड्यूल AQIS से जुड़े 4 संदिग्ध आतंकियों को अरेस्ट किया। गुजरात, दिल्ली और नोएडा से पकड़े गए हैं।
1. Mohd Faiq s/o Mohd Rizwan
2. Mohd Fardeen s/o Mohd Raees
3. Sefullah Kureshi s/o Mahammed Rafik
4. Zeeshan Ali s/o Asif Ali pic.twitter.com/NnHtdEgFiG— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 23, 2025
सूत्रों के मुताबिक, गुजरात एटीएस की शुरुआती पूछताछ में इन आतंकियों (Terrorists) ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ये आतंकी भारत में कई जगहों पर आतंकी हमले की योजना बना रहे थे. इन आतंकवादियों को कई संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए थे। हालाँकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें ये निर्देश सीमा पार से मिले थे या उनके आका उन्हें जानकारी दे रहे थे..
Also Read…IPL 2026 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, SRH से बाहर हुआ कप्तान, ऑक्शन में आएगा नजर
ATS DIG सुनील जोशी ने दी इंफॉर्मेशन
#WATCH | Gujarat ATS arrested four terrorists with links to AQIS (Al-Qaeda in the Indian subcontinent). The four have been identified as Mohd Faiq r/o Delhi, Mohd Fardeen r/o Ahmedabad (Gujarat), Sefullah Kureshi r/o Modasa (Gujarat) and Zeeshan Ali r/o Noida (UP). pic.twitter.com/IyFutWglUi
— ANI (@ANI) July 23, 2025
गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि इन चारों आतंकियों (Terrorists) से पूछताछ की जा रही है. हमारी टीम इन आतंकियों तक कैसे पहुँची, इसकी जानकारी बहुत जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी। एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि ये आतंकी अभी युवा हैं। इनकी उम्र 20 से 25 साल है। ये बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे, जो चिंता का विषय है। ये चारों आतंकी एक-दूसरे से कभी मिले नहीं थे, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे।
इस संगठन की स्थापना किसने की?
वर्ष 2023 में, अहमदाबाद के विभिन्न हिस्सों से चार बांग्लादेशी नागरिकों को इस आतंकवादी संगठन से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। AQIS ((भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा) अलकायदा से संबद्ध एक आतंकवादी संगठन है. इसकी स्थापना 3 सितंबर 2014 को अयमान अल-जवाहिरी ने की थी। AQIS भारत में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है, लेकिन खुफिया एजेंसियों की सतर्कता के कारण वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहा है।
Also Read…दूल्हा बने भोलेनाथ, चार लड़कियों ने रचाई शादी, शिवलिंग के साथ पहुंची अनोखी बारात