Ambani-Family-Is-In-Deep-Sorrow-Everyones-Beloved-Is-No-More-They-Are-In-A-Bad-State-Due-To-Constant-Crying
A mountain of sorrow fell on the Ambani family

Ambani family: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति  अंबानी परिवार(Ambani Family) के लिए यह बहुत मुश्किल समय है. इस समय अंबानी परिवार गहरे दुख में है. उन्होंने अपने प्रिय सदस्य को खो दिया है, जिसके कारण पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल है. तो आइए जानें कि अंबानी परिवार के दिल के टुकड़े की कैसे मौत हुई?

Ambani family के लाडले की हुई मौत

अनंत अंबानी के पालतू कुत्ते हैप्पी की मौत की जानकारी वायरल भयानी और अंबानी अपडेट नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई है. शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक अनंत अंबानी के पालतू कुत्ते हैप्पी की मौत 30 अप्रैल को हुई थी. परिवार ने अपनी लाडली हैप्पी अंबानी को श्रद्धांजलि दी, जिन्हें वे घर के सबसे प्रिय सदस्यों में से एक मानते थे.

अंबानी परिवार की पारिवारिक तस्वीरों, शादी के समारोहों और पारिवारिक समारोहों में हैप्पी की खास जगह थी. लेकिन अब इस दोस्त को खोकर पूरा परिवार दुखी है. हैप्पी की मौत के बाद अंबानी परिवार ने एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया है.

Also Read…शादी के 1 साल बाद आरती सिंह ने दोबारा रचाई शादी, मंदिर में लिए सात फेरे, वायरल हुई तस्वीरें

Ambani Family ने शेयर किया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अंबानी परिवार (Ambani Family) ने हैप्पी का एक पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, ‘प्यारी हैप्पी, तुम हमेशा हमारा हिस्सा रहोगी और हमारे दिलों में जिंदा रहोगे. स्वर्ग का लाभ हमारा नुकसान है.’ अंबानी परिवार ने हैप्पी को अंतिम श्रद्धांजलि दी है. अब अंबानी परिवार के फैन्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, ‘अंबानी फैमिली को इस मुश्किल घड़ी में धैर्य दें भगवान.’ एक शख्स ने लिखा, ‘वो सालों से उनके साथ था।’ एक शख्स ने लिखा, ‘ये तो अनंत अंबानी की शादी में भी छाया हुआ था.

कितना अमीर था लाडला

अनंत अंबानी के पसंदीदा पालतू जानवर की आलीशान जीवनशैली का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अनंत जब भी कहीं जाते हैं तो हैप्पी उनके साथ प्राइवेट जेट में सफर करती है. अंबानी परिवार (Ambani Family) में इस पालतू कुत्ते को परिवार के सदस्य की तरह माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी परिवार का पालतू कुत्ता हैप्पी 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज-बेंज जी 400डी में घूमता है.

अंबानी परिवार की सुरक्षा में G 63 AMG जैसी हाई-एंड गाड़ियां शामिल हैं, जबकि G 400d पालतू कुत्ते हैप्पी की सुरक्षा के लिए है। मर्सिडीज-बेंज G 400d से पहले हैप्पी टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा वेलफायर में घूमते थे।

Also Read…उर्वशी रौतेला नहीं, इस साउथ एक्ट्रेस का है आंध्रप्रदेश में मंदिर, जिसने 200 करोड़ की एलिमनी दी ठुकरा