BLA : अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसकी शाखा मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) घोषित कर दिया है. विदेश विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी.यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान सरकार के करीब जाने की कोशिश कर रहे हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक बयान में कहा कि यह कदम आतंकवाद से लड़ने के लिए ट्रम्प प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
दर्जनों यात्री और सैनिक मारे गए

मार्को रुबियो ने कहा, ‘आतंकवादी घोषित करना इस संकट के खिलाफ हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आतंकवादी गतिविधियों के लिए समर्थन को कम करने का एक प्रभावी तरीका है.’ 2019 में हमलों की एक श्रृंखला के बाद बीएलए (BLA) को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) घोषित किया गया था.
इस वर्ष मार्च में अलगाववादी समूह ने क्वेटा से पेशावर जाने वाली एक ट्रेन के अपहरण की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें दर्जनों यात्री और सैनिक मारे गए थे.
Also Read…अरब सागर में जंग के आसार? आमने-सामने आई भारत-पाक नौसेना, जंगी जहाजों की तैनाती से बढ़ा तनाव
आत्मघाती हमलों की ली ज़िम्मेदारी
विदेश विभाग ने कहा कि 2024 में, बीएलए (BLA) ने कराची हवाई अड्डे और ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर के पास हुए आत्मघाती हमलों की ज़िम्मेदारी ली है। मार्च 2025 में क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण के पीछे भी बीएलए का हाथ था. बीएल ने 300 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया था. उस घटना में 31 नागरिक और सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.
बीएलए के प्रमुख नेता कौन हैं?
For too long, India’s support shielded BLA from accountability.This U.S. designation tears away that shield. These groups aim to destabilise Balochistan,undermine Pakistan’s sovereignty and silence voices for peace. Their sponsors must now be exposed and confronted globally. pic.twitter.com/YxxTGHL4CO
— Rana Zaheer (@Alamgeerian) August 11, 2025
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बशीर ज़ैब बलूच बीएलए (BLA) के वर्तमान नेता हैं. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के कंधार में हुए बम हमले में असलम बलूच की मौत के बाद समूह की कमान संभाली थी. बशीर ज़ैब ने संगठन में महिलाओं को भी शामिल किया है, जबकि उनके डिप्टी हम्माल रेहान संगठन की एक शाखा, मजीद ब्रिगेड, के संचालन की देखरेख करते हैं. एक पूर्व पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी, रहमान गुल बलूच, अब विद्रोही बन गया है. इससे समूह की ताकत में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है. रहमान गुल ने संगठन को अपने युद्ध कौशल को बेहतर बनाने में मदद की है.
बीएलए को आतंकवादी संगठन घोषित करने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर अमेरिका के दौरे पर हैं. उन्होंने वाशिंगटन में अमेरिका के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेताओं से मुलाकात की है.