Morena

Morena : मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक गरीब पिता अपने बच्चे का शव घर ले जाने के लिए सस्ते दर पर वाहन की तलाश में घूम रहा और इस दौरान एक 8 साल का बच्चा अपने 2 साल के भाई के शव को गोद में लेकर अपने पिता के इंतजार करता रहा। मासूम का शव ले जाने के लिए जब मुरैना में एंबुलेंस नहीं मिली तो पिता घंटों एंबुलेंस के लिए भटकता नजर आया। उन्हें जिला अस्पताल से शव ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला। लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था की गई, जिसके बाद शव ले जाया गया।

Morena से आया दिल दहलाने वाला वीडियो

Morena

मुरैना (Morena) के अंबाह के बड़फरा गांव निवासी पूजाराम जाटव अपने दो साल के बेटे राजा को शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एंबुलेंस के जरिए अंबाह अस्पताल से रेफर कराकर जिला अस्पताल मुरैना लेकर आए थे। खून की कमी और पेट में पानी जमा होने की समस्या से पीड़ित राजा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

अंबाह अस्पताल से राजा को लेकर आई एंबुलेंस तुरंत वापस लौट गई। राजा की मौत के बाद उसके गरीब पिता पूजाराम ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ से शव को गांव ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने को कहा। उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि अस्पताल में शव ले जाने के लिए वाहन नहीं है। बाहर से वाहन किराए पर ले लो।

बेटे की लाश को गांव तक ले जाने के लिए नहीं इली एम्बुलेंस

Morena

यह पूरा मामला पूरे प्रदेश में उस समय सुर्खियों में आ गया जब मुरैना (Morena) के आठ साल का भाई अपने दो साल के भाई के शव को लेकर काफी देर तक सड़क किनारे बैठा रहा। जब वहां से गुजर रहे लोगों ने इस बच्चे को देखा तो हंगामा मच गया। कई लोगों ने बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी बीच शहर के कोतवाल ने मामले में हस्तक्षेप कर बच्चे का शव भिजवाने की व्यवस्था कराई। गौरतलब है कि इस झकझोर देने वाली खबर का जिले में बड़ा असर हुआ।

पैसे नहीं होने पर घंटों तक लाश लेकर बैठा रहा भाई

Morena

खबर वायरल हो जाने के बाद मुरैना (Morena) जिला कलेक्टर बी कार्तिकेय ने सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता, अंबाह बीएमओ डॉ. डीएस यादव, ड्यूटी डॉक्टर नरेश गांगिल, अंबाह डॉक्टर सतीश यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रशासन ने डॉक्टरों से पूछा है कि बच्चे के परिजनों को एंबुलेंस क्यों नहीं मिली। इसका जवाब तीन दिन में दें।

गौरतलब है कि यह मामला अंबाह के बड़फरा गांव का है। यहां रहने वाले पूजाराम जाटव के दो साल के बेटे राजा की तबीयत खराब हो गई। पूजाराम उसे अपने छोटे बेटे गुलशन के साथ अंबाह के अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने राजा को देखा तो उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मुरैना के जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

वायरल वीडियो होने पर एक्शन में आया महकमा

इसके कुछ देर बाद ही मुरैना (Morena) के रहने वाले गुलशन के पिता पूजाराम भी आ गए। जिसके बाद शव को एंबुलेंस से बड़फरा भिजवाया गया। रोते हुए पूजाराम ने बताया, ”उसके चार बच्चे हैं। तीन बेटे और एक बेटी है। राजा उनमें सबसे छोटा था।” पूजाराम ने बताया कि उसकी पत्नी तुलसी तीन महीने पहले घर छोड़कर डबरा स्थित अपने मायके चली गई थी।

वह खुद बच्चों की देखभाल करता है। इस पूरे मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि इस बच्चे के पेट में पानी भर गया था। उसे मुरैना (Morena) से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस टीम उसे अस्पताल लेकर आई और फिर शव को एंबुलेंस से उसके गांव भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : अविनाश को शर्टलेस देख कशिश कपूर हुई बेकाबू, बिग बॉस से बोलीं – उनके साथ रोज एक घंटा मिल….

"