An 80-Year-Old Woman Who Went For A Walk Was Gang-Raped
An 80-year-old woman who went for a walk was gang-raped

Women: आजकल लोगों में इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं बची है, इस हवस ने रिश्तों को भी शर्मसार कर दिया है. चाहे वह दो महीने की बच्ची हो या 80 साल की महिला, लोगों ने उनका रैप करना बंद नहीं किया है. श्रीनिवासपुरा में एक 80 वर्षीय महिला (Women) के साथ सामूहिक बलात्कार किया. चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?

इस हैवान ने बूढ़ी औरत को बनाया शिकार 

80-Year-Old Woman Gang-Raped While Out For A Walk In Srinivasapuri
80-Year-Old Woman Gang-Raped While Out For A Walk In Srinivasapuri

कर्नाटक के कोलार जिले के श्रीनिवासपुरा कस्बे में 80 वर्षीय महिला (Women) के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान श्रीनिवासपुरा के गफ्फार खान मोहल्ला निवासी 37 वर्षीय बाबा जान के रूप में हुई है।

आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, महिला का शव सोमवार शाम को श्रीनिवासपुरा कस्बे के मुलबागल रोड पर एक खुले मैदान के पास एक गैरेज में मिला। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला के साथ बलात्कार किया गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई।

Also Read…पति बना मोहब्बत की राह का कांटा, तो इश्क में अंधी बीवी ने 2 लाख देकर करवाया राजा रघुवंशी जैसा हाल

Women के साथ की दरिंदगी

महिला (Women) दो दिन पहले घर से यह कहकर निकली थी कि वह श्रीनिवासपुरा में एक चर्च जा रही है। वह दो दिन तक वहीं रही और सोमवार शाम को जब वह बस का इंतजार कर रही थी, तो आरोपियों ने उसे निशाना बनाया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने पहले महिला से बात की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह अकेली है। इसके बाद वह उसे अगवा कर एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने महिला के साथ बलात्कार किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के बैग से 15,000 रुपये भी लूट लिए।

ऐसे खुली पोल

जांच के दौरान पुलिस को पास की एक दुकान से सीसीटीवी फुटेज मिली जिसमें आरोपी महिला (Women) का अपहरण कर उसे ले जाता हुआ दिखाई दे रहा था। बाद में जब पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही थी, तो आरोपी घटना क्रम पर नजर रखने के लिए दोबारा मौके पर आया।

सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसकी पहचान कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने पैसे और जेवर के लिए महिला की हत्या की थी। घटना की क्रूरता को देखते हुए पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की है।

Also Read…7 साल बाद मिली टीम में जगह, लेकिन करुण नायर की किस्मत ने फिर दिया धोखा, इंग्लैंड में 23 साल के खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...