An Engineer Died A Painful Death Within 15 Days Of Hair Transplant
An engineer died a painful death within 15 days of hair transplant

Hair Transplant : यूपी के कानपुर  में हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) के दौरान एक इंजीनियर की मौत हो गई। इंजीनियर पनकी पावर प्लांट के हेयर ट्रांसप्लांट के लिए एक निजी क्लीनिक गए थे।

महिला डॉक्टर ने जैसे ही उन्हें इंजेक्शन लगाया उनका चेहरा सूज गया। उनकी हालत बिगड़ने लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के दौरान इंजीनियर की मौत हो गई।

Hair Transplant की वजह से इंजिनियर की हुई मौत

Hair Transplant

रावतपुर थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी निवासी इंजीनियर विनीत दुबे की 14 मार्च को मौत हो गई थी। पनकी ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी चित्रा त्रिपाठी ने बताया कि उनके पति विनीत कुमार दुबे पनकी पावर हाउस में सहायक अभियंता के पद पर तैनात थे।

13 मार्च को वह हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) कराने वाराही क्लीनिक गए थे। सुबह उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि विनीत के चेहरे पर कुछ सूजन है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

54 दिनों के बाद पुलिस ने दर्ज की पीड़िता की शिकायत

Hair Transplant

इंजीनियर के परिजनों ने 54 दिन बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इंजीनियर की पत्नी केस दर्ज कराने के लिए थाने, चौकी, एसीपी, डीसीपी दफ्तरों के चक्कर लगाती रही। लेकिन कहीं उनकी फरियाद नहीं सुनी गई।

देर रात करीब 11 बजे उसने डॉ. अनुष्का तिवारी को कॉल किया तो उसने बिना किसी जांच के हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) करने की बात कही और विनीत को छपरा पुलिया स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराने को कहा। विनीत की हालत गंभीर देख उन्होंने उसे सर्वोदय नगर स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद हुआ मृतक में रिएक्शन

Hair Transplant

जानकारी के मुताबिक सहायक अभियंता विनीत दुबे कानपुर के पनकी पावर प्लांट में तैनात थे। उनकी पत्नी जय दुबे का कहना है कि मेरे पति गोरखपुर के रहने वाले थे। होली पर छुट्टी होने के कारण मैं अपने दोनों बच्चों के साथ गोंडा स्थित अपने मायके गई हुई थी।

इसी बीच 12 मार्च को मेरे पति ने कल्याणपुर की डॉ. अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) करवाया। पत्नी का कहना है कि डॉक्टर ने खुद मेरे पति से फोन पर संपर्क किया। हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान मेरे पति का चेहरा सूज गया और उनकी हालत बिगड़ गई।

बिना जांच के ट्रांसप्लांट करने की गलती डॉक्टर ने कबूली

Hair Transplant

जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें कहीं और इलाज कराने की सलाह दी। इस पर उनके ससुराल वालों ने उन्हें सर्वोदय नगर के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया लेकिन इन्फेक्शन ज्यादा होने के कारण 15 मार्च को उनकी मौत हो गई। हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) ठीक से ना होने के कारण उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

Hair Transplant

पत्नी जया का आरोप है कि जब मैंने डॉक्टर से बात की तो उन्होंने खुद अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) ठीक से ना होने के कारण संक्रमण फैला।

पूरे मामले में कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि पत्नी की तहरीर पर हेयर ट्रांसप्लांट करने वाले डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : ‘मैं अपने पापा..’ शहीद सुरेंद्र कुमार की बेटी के नहीं रूक रहे आंसू, वर्दी पहन PAK से बदला लेने की खाई कसम