Anant Ambani Could Not Handle His Weight, 4 People Held Him And Helped Him Take A Dip In Maha Kumbh

Anant Ambani : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी (Anant Ambani) समेत अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने 11 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे थे। इस दौरान प्रयागराज में उनके साथ पूरा परिवार नजर आया। मां कोकिलाबेन अंबानी से लेकर पोते पृथ्वी तक मुकेश अंबानी के साथ 4 पीढ़ियां एक साथ नजर आईं।

Anant Ambani परिवार संग पहुंचे महाकुंभ

Anant Ambani

अंबानी परिवार ने यहां मां गंगा की पूजा-अर्चना की और उपहार भी समर्पित किए। अंबानी परिवार के छोटे बेटे और बहू यानी अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट ने भी संगम में डुबकी लगाई। जिसके बाद दंपत्ति ने अपनी खुशी भी जाहिर की। संगम पर अंबानी परिवार के साथ निरंजनी पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरि भी मौजूद रहे। उन्होंने स्नान की धार्मिक रस्में पूरी कीं।

अनंत अंबानी का संगम में स्नान का वीडियो वायरल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह संगम में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वह संगम में डुबकी लगा रहे हैं। स्नान करते वक्त उनके बगल में खड़े लोग उनका हाथ थामे नजर आए। मुकेश, उनके बेटे अनंत (Anant Ambani) और आकाश अंबानी के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों ने भी संगम में डुबकी लगाई।

स्नान के बाद अनंत-राधिका ने जाहिर की ख़ुशी

Anant Ambani

संगम में स्नान के बाद अनंत (Anant Ambani)-राधिका ने अपनी खुशी जाहिर की। राधिका मर्चेंट ने संगम में स्नान को ‘जादुई’ बताया तो वहीं अनंत अंबानी भी अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा, ‘संगम में स्नान करके मुझे बहुत अच्छा लगा। भगवान सभी को शांति और धन प्रदान करें।’

राधिका-अनंत (Anant Ambani) के इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। इसके बाद मुकेश अंबानी अपने दोनों बेटों अनंत और आकाश अंबानी के साथ गंगा पूजन करते नजर आए।

महाकुंभ में तीर्थयात्रियों को बांटा भोजन

Anant Ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ दोबारा परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचे। वहां उनका स्वागत ऋषि कुमारों ने शंख बजाकर और स्वस्ति वाचन करके किया।

इसके बाद मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी (Anant Ambani) , बड़ी बहू श्लोका और छोटी बहू राधिका और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हवन पूजन किया। अनंत अंबानी खुद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसते नजर आए। प्रयागराज पहुंचे अंबानी परिवार के और भी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की हार 200% हुई पक्की, सिलेक्टर्स की ये गलती 140 करोड़ भारतवासियों पर पड़ेगी महंगी