Anil Ambani'S Son Is Helping His Debt-Ridden Father Like This

Anil Ambani: दिवालिया हो चुके अनिल अंबानी ( Anil Ambani ) अब धीरे- धीरे कम्बैक कर रहे है। कर्ज में डूबे अनिल अंबानी ( Anil Ambani ) की दिवालिया कंपनियां बिक रही है। एक तरफ कंपनी को खरीदार मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अनिल अंबानी नए कारोबार की ओर अपने पैर पसार रहे हैं।  कर्ज के जिस दलदल में अनिल अंबानी ( Anil Ambani ) ने 2020 में ब्रिटेन की एक अदालत में अनिल ने खुद को दिवालिया घोषित किया था। अब उनके बेटे पिता की किस्मत को बदल रहे हैं।

या यूं कह ले की पिता की किस्मत को चमका रहे है।  मुश्किल वक्‍त में अनिल के बेटे जय अनमोल अंबानी परिवार के लिए उम्मीद की किरण बनकर सामने आए है।  लाइम लाइट और मीडिया की सूर्खियों से हमेशा  दूर रहने वाले जय अनमोल अंबानी अपनी बिजनेस की समझ से अनिल अंबानी के बिखरे कारोबार को न केवल समेट रहे हैं, बल्कि तेजी से उसका विस्तार भी कर रहे हैं।

Anil Ambani के बेटे ने बनाया तकड़ा प्लान 

अनिल अंबानी का बेटा बना 'संजीवनी बूटी', कर्ज में डूबे पिता की इस तरह कर रहा है मदद, नीता के बच्चों को दे रहा है टक्कर 

हाल ही में अनिल अंबानी ( Anil Ambani ) की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने नई कंपनी का ऐलान किया।  अनिल अंबानी ने रियल एस्टेट सेक्टर में अपने पैर फैलाने के लिए नई ईकाई शुरू की है।  रिलायंस इंफ्रा ने रिलायंस जय प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (RJPPL) का गठन किया है। इस नई कंपनी का मकसद संपत्ति खरीदना, बेचना, पट्टे पर देना और विकसित करना है।  वहीं उन्होंने अब ईवी व्हीकल्स की ओर भी अपना विस्तार शुरू कर दिया है। हालिया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनिल अंबानी ( Anil Ambani ) ईवी व्हीकल्स के सेक्टर में प्रवेश के लिए कदम उठा रहे हैं। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर इलेक्ट्रिक कार और बैटरी बनाने की योजना पर विचार कर रही है।

कौन है अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी

अनिल अंबानी का बेटा बना 'संजीवनी बूटी', कर्ज में डूबे पिता की इस तरह कर रहा है मदद, नीता के बच्चों को दे रहा है टक्कर 

पिता अनिल अंबानी (Anil Ambani) की वित्तीय उथल-पुथल की स्थिति के बीच जय अनमोल अंबानी की एंट्री ने कारोबार के लिए ऑक्सीजन का काम किया। अनमोल की कुशल रणनीतियों ने जापान से निवेश आकर्षित किया है। और कारोबार में जान फूंक दी है, कंपनी पर कर्ज के बोझ को कम करने पर उनके फोकस ने शेयरों में जान लौटा दी।  मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूलों से पढ़ाई करने के बाद ब्रिटेन के सेवन ओक्स स्कूल से पढ़े जय अनमोल अंबानी अनिल अंबानी के कारोबार को तेजी से बढ़ा रहे हैं।

कम उम्र में ही संभाल लिया फैमिली बिजनेस

अनिल अंबानी का बेटा बना 'संजीवनी बूटी', कर्ज में डूबे पिता की इस तरह कर रहा है मदद, नीता के बच्चों को दे रहा है टक्कर 

अनिल अंबानी के बेटे ( Anil Ambani ) जय अनमोल अंबानी की बात करें तो उन्होंने बहुत ही कम उम्र में फैमिली बिजनेस की जिम्मेदारी संभाल ली। 18 साल की उम्र में रिलायंस म्यूचुअल फंड में इंटर्नशिप के जरिए शुरुआत करने के बाद उन्होंने रिलायंस कैपिटल का जिम्मा संभाला।  साल 2016 में एडिशनल डायरेक्‍टर के रूप में रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में शामिल हुए।  रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट और रिलायंस होम फाइनेंस के बोर्ड में शामिल होकर उन्होंने कारोबार को पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाई है।

बेटी आराध्या के साथ हादसे का शिकार हुई ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार को नहीं रही शर्म, देखकर फैंस का पसीजा दिल