Posted inन्यूज़

अनुष्का शर्मा vs रितिका सजदेह, कौन हैं सबसे ज्यादा अमीर?

Anushka-Sharma-Vs-Ritika-Sajdeh-Who-Is-Richer
anushka-sharma-vs-ritika-sajdeh-who-is-richer

Richer: अक्सर आपने भारतीय क्रिकेटरों की कमाई, लग्ज़री लाइफस्टाइल और करोड़ों की संपत्ति के बारे में पढ़ा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन  क्रिकेटर्स की पत्नियाँ खुद कितनी अमीर हैं? आज हम आपको ऐसे ही एक दिलचस्प मुकाबले से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसमें शामिल हैं टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों की पत्नियाँ विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की पत्नी व स्पोर्ट्स मैनेजर रितिका सजदेह। आइए जानते हैं कि इन दोनों में से किसके पास है ज्यादा दौलत और कौन इस अमीरी (Richer) की रेस में आगे है।

अनुष्का शर्मा नेटवर्थ

Richer
Richer

दरअसल, अनुष्का शर्मा की गिनती बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में की जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से की थी और इसके बाद पीके, सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल और संजू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने काम किया। अभिनय के अलावा अनुष्का एक प्रोड्यूसर भी हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज के बैनर तले एनएच10, बुलबुल और पाताल लोक जैसे चर्चित प्रोजेक्ट बने हैं।

इसके साथ ही अनुष्का बड़े-बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी मोटी कमाई करती हैं। फैशन, ब्यूटी और फिटनेस ब्रांड्स के लिए वह एक भरोसेमंद चेहरा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का शर्मा की कुल संपत्ति (Richer) लगभग 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है। जो रितिका सजदेह से काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: आकाशदीप ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बताया बेस्ट कैप्टन, धोनी और कोहली का नहीं लिया नाम

रितिका सजदेह नेटवर्थ

वहीं, बात करें रितिका सजदेह की तो वह एक प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मैनेजर रही हैं और लंबे समय तक स्टार स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ी थीं। रोहित शर्मा से शादी के बाद भले ही वह लाइमलाइट से दूर रहती हों, लेकिन उनका बिजनेस और प्रोफेशनल बैकग्राउंड मजबूत है। रितिका ब्रांड डील्स, इन्वेस्टमेंट्स और मैनेजमेंट से जुड़ी गतिविधियों से आय अर्जित करती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितिका सजदेह की अनुमानित नेट वर्थ लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये के आसपास मानी जाती है, जो अनुष्का शर्मा की तुलना में काफी कम है। ऐसे में अनुष्का शर्मा रितिका से ज्यादा अमीर (Richer) मानी जाती है।

यह भी पढ़ें: सिंगिंग से संन्यास के बाद राजनीति में एंट्री करेंगे अरिजीत सिंह? बंगाल पॉलिटिक्स में आजमाएंगे हाथ

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...