iPhone 17: लोगों में आईफोन का काफी क्रेज है. वहीं, Apple Awe Dropping Event 2025 में ग्राहकों के लिए iPhone 16 का अपग्रेडेड वर्जन iPhone 17 लॉन्च कर दिया गया है. आईफोन 17 ( iPhone 17) सीरीज में लॉन्च हुए इस नए iPhone मॉडल में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए A19 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
यह नया आईफोन कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 पर काम करेगा और इस नए ओएस के साथ ग्राहकों को इस फोन में वर्चुअल इंटेलिजेंस और लाइव ट्रांसलेशन का सपोर्ट भी मिलेगा.
iPhone 17 की कीमत

आईफोन 17 ( iPhone 17) की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर रखी गई है. भारत में इसकी कीमत लगभग 79,900 रुपये तय की जा सकती है. iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर और Pro Max की कीमत 1,299 डॉलर तक हो सकती है. भारत में इनकी कीमतें 1.29 लाख रुपये और 1.49 लाख रुपये तक रखी जा सकती हैं.
Also Read….कहां गए ओली? भागे, छिपे या नई चाल की तैयारी? जानें अब आगे नेपाल में क्या होगा
जानें इस फोन के फीचर्स
1. आईफोन 17 ( iPhone 17) में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी प्रो-मोशन डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही कंपनी ने iPhone 16 से भी बड़ी डिस्प्ले दी है.
2. इस फ़ोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसके साथ ही सेल्फी के लिए नया 24 मेगापिक्सल का कैमरा है. यह ऐपल का अब तक का सबसे बड़ा सेल्फी कैमरा सेंसर है.
3. इसमें A19 चिप भी है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है.
4. बैटरी में सुधार किया गया है और यह 25W वायरलेस मैगसेफ चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
जानें कब कर सकते बुकिंग
आईफोन 17 ( iPhone 17) की प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और स्टोर्स में फोन की डिलीवरी और उपलब्धता 19 सितंबर से शुरू होगी. Apple अपने ग्राहकों को बैंक ऑफर्स भी दे रहा है. iPhone खरीदने पर आपको 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प मिलेगा. साथ ही, अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर आपको ₹5,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा.
इसके अलावा, Apple ने स्मार्टफोन्स के साथ Apple Watch Series 11, Watch SE और Watch Ultra 3 भी लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने अपने नए AirPods Pro 3 से भी पर्दा उठाया है.