Archita-Phukan-Is-A-Fan-Of-Virat-Kohli-Assams-Viral-Girl-Was-Once-A-Part-Of-Gb-Road

Archita Phukan: असम की वायरल गर्ल अर्चिता फुकान (Archita Phukan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अर्चिता को सोशल मीडिया पर लोग Babydoll Archi के नाम से जानते है, अर्चिता असम की 29‑वर्षीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्होंने हाल ही में “Dame Un Grrr” सॉन्ग पर बनी ट्रांसफॉर्मेशन रील से ज़बरदस्त वायरलिटी हासिल की है। आपको बता दें, अर्चिता ने खुद खुलासा किया है कि वह सालों तक जीबी रोड का हिस्सा थी।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग

Archita Phukan
Archita Phukan

बेबीडॉल आर्चि (Archita Phukan) ने अपनी ग्लैमरस ट्रांज़िशन रील से डिजिटल पहचान बनाई, जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर तेज़ी से प्रसिद्धि मिल रही है। अर्चिता को NSFW (adult-themed) कंटेंट के लिए पहचाना जाता है, कुछ मिडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह अमेरिकन adult इंडस्ट्री में एंट्री कर सकती है। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग होती जा रही है और अब उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 8–9 लाख फॉलोवर हो चुके हैं ।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Oviya Helen और क्यों बनी चर्चा का विषय? जानिए निजी जिंदगी, करियर और विवादों से जुड़ी पूरी कहानी

विराट कोहली की फैन है Archita Phukan

आपको बता दें, अर्चिता फुकान ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिताब जीतने के बाद उनकी जीत को लेकर एक पोस्ट किया था। जिसमें वह आरसीबी की जर्सी पहन कर किंग कोहली और उनकी टीम को सपोर्ट करती नजर आई थी। अर्चिता की यह फोटो देकर लोग उन्हें विराट कोहली का फैन बता रहे है।

इस लिंक पर क्लिक कर देखें पोस्ट

https://www.instagram.com/p/DKfTkcsB0KF/?utm_source=ig_web_copy_link

जीबी रोड का थी हिस्सा

आपको बता दें, जुलाई 2023 में बेबीडॉल आर्चि (Archita Phukan) ने खुलासा किया था कि वे 6 साल तक मजबूरी में दिल्ली के GB रोड (रेड‑लाइट एरिया) में सेक्स वर्क के रूप में जुड़ी रहीं और बाद में उन्होंने ₹25 लाख देकर अपनी आज़ादी खरीदी। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्होंने एक NGO और दोस्त की मदद से 8 अन्य लड़कियों को भी इस जगह से बाहर निकाला है।

अमेरिकन एडल्ट स्टार के साथ वायरल हुई थी तस्वीर

आपको बता दें, अर्चिता फुकान (Archita Phukan) की हाल ही में अमेरिकी एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिससे उनके adult फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की अटकलें तेज हो गई थी। कुछ लोग इसे AI‑generated भी बता रहे हैं । जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि वे “न तो पुष्टि कर रही हैं, न खंडन” कर रही हैं, और कहा कि कुछ कहानियाँ “चैप्टर” में ही बेहतर बताई जाती हैं ।

आपको बता दें, असम की इस वायरल गर्ल ने हाल ही में ₹75,000 दान किए—₹45,000 पशु कल्याण और ₹30,000 रेड-लाइट क्षेत्र के बच्चों की सुरक्षा में।

यह भी पढ़ें: विंबलडन में विराट कोहली को देख मुस्कुराई दुनिया, लेकिन अनुष्का शर्मा क्यों दिखीं उदास? 24 घंटे बाद मिल गया जवाब……

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...