Died: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही खेली गई एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 दो- दो की बराबरी पर खत्म हुई है, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होते ही क्रिकेट जगत बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होने के साथ ही एक कोच की अचानक निधन (Died) की खबर सामने आई है। इस खबर के सामने आते ही पूरे क्रिकेट जगत मातम का माहौल छा गया है।
इस कोच का अचानक हुआ निधन

दरअसल फुटबॉल जगत को एक और गहरा झटका लगा है। पुर्तगाल और एफसी पोर्टो (FC Porto) के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान जोरजे कोस्टा का 53 वर्ष की उम्र में निधन (Died) हो गया। खबरों के अनुसार, वह पोर्टो के ट्रेनिंग सेंटर ‘ओलिवाल’ (Olival) में कार्डियक अरेस्ट का शिकार हुए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।
पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के लिए भी उन्होंने 50 से अधिक मैच खेले। वे यूरो 2000 और 2002 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे। डिफेंडर के तौर पर उनकी सख्त शैली और बेखौफ खेल ने उन्हें एक मजबूत लीडर के रूप में स्थापित किया।
यह भी पढ़ें: स्टुअर्ट ब्रॉड ने चुनी 2025 की भारत‑इंग्लैंड कॉम्बाइंड XI, जडेजा और गिल को किया बाहर
कोचिंग में भी दिखाया कमाल
खिलाड़ी के रूप में संन्यास लेने के बाद, कोस्टा ने कोचिंग की राह पकड़ी। उन्होंने पुर्तगाल, रोमानिया, साइप्रस, फ्रांस और भारत में भी कोचिंग की। भारत में वे मुंबई सिटी एफसी के कोच रहे और टीम को ISL सेमीफाइनल तक पहुंचाया।
पूरे फुटबॉल जगत में शोक की लहर
जोरजे कोस्टा की मौत (Died) पर फुटबॉल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। जोस मोरिन्हो, जिन्होंने उन्हें पोर्टो का कप्तान बनाया था, ने भावुक होकर कहा, “वह सिर्फ मेरा कप्तान नहीं, मेरी ढाल थे। उन्होंने मेरे लिए मैदान साफ रखा ताकि मैं कोचिंग पर ध्यान दे सकूं।”
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री, कई पूर्व खिलाड़ियों और क्लबों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुंबई सिटी एफसी ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें “लीडर, फाइटर और परिवार का हिस्सा” कहकर अंतिम विदाई दी। जोरजे कोस्टा एक ऐसा नाम थे जो सिर्फ फुटबॉल नहीं, बल्कि नेतृत्व, समर्पण और जुनून का प्रतीक थे। उनका अचानक जाना फुटबॉल के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वे हमेशा याद किए जाएंगे – एक योद्धा की तरह जिसने मैदान पर हर चुनौती का सामना सीना ठोक कर किया।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में मचाई थी बल्ले और गेंद से धूम, फिर भी 5 स्टार खिलाड़ी नहीं होंगे एशिया कप 2025 का हिस्सा