Australia Hindu Temple

Australia Hindu Temple: ऑस्ट्रेलिया में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। वहां पर एक हिंदू मंदिर (Australia Hindu Temple) की दीवारों पर नस्लवादी और अपमानजनक टिप्पणियां लिखी गई। यह घटना मेलबर्न के बोरोनिया उपनगर स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में हुई। जहाँ कुछ लोगों ने हिंदुओं के प्रति घृणा के चलते दीवारों पर नस्लवादी और अपमानजनक बातें लिख दी। इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हिंदुओं में काफी गुस्सा है।

ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिर पर किया हमला

Australia Hindu Temple
ऑस्ट्रेलिया के बोरोनिया स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर पर 21 जुलाई को आपत्तिजनक नारे लिखे गए। यह मंदिर वाडहर्स्ट ड्राइव पर स्थित है और दीवारों पर लाल रंग से नफ़रत भरे स्लोगन लिखे गए थे। बोरोनिया उपनगर स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के पास दो एशियाई रेस्टोरेंट और एक चिकित्सा केंद्र में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली। इन जगहों की दीवारों पर भी हिंदुओं (Australia Hindu Temple) के खिलाफ नफ़रत भरी टिप्पणियाँ लिखी गईं।

हिन्दूओं में रोष, मामले की जांच शुरू

Australia Hindu Temple

विक्टोरिया पुलिस ने इसे घृणा अपराध मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी घटनाओं को एक साथ जोड़कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। हिंदू काउंसिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया चैप्टर के अध्यक्ष मकरंद भागवत ने इसे हिंदू समुदाय और उनकी पूजा की स्वतंत्रता पर हमला बताया और इस शर्मनाक कृत्य की निंदा की।

विक्टोरियन प्रीमियर जैसिंटा एलन ने भी इस घटना की निंदा की और इसे घृणा और भय का कृत्य बताया। स्थानीय अंतरधार्मिक नेटवर्क और समुदाय ने एकजुटता दिखाई है और इस घटना के खिलाफ समर्थन व्यक्त किया है।

2023 में भी दे चुके है ऐसी घटना को अंजाम

Australia Hindu Temple

गौरतलब है कि हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों (Australia Hindu Temple)(Australia Hindu Temple) पर हमले बढ़े हैं, जिनमें से कई खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए गए हैं। जनवरी 2023 में, खालिस्तानी समर्थकों ने मेलबर्न के मिल पार्क स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर (Australia Hindu Temple) पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद और मोदी हिटलर जैसे नारे लिखे थे। मई 2023 में सिडनी के रोज़हिल BAPS मंदिर पर भी पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे।

यह भी पढ़ें : VIDEO: ‘हिंन्दू मंदिर जला देंगे..’ कश्मीरी शख्स ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बोला – कश्मीर में हिंन्दुओं को नहीं रहने देंगे…

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...