Australia: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर उस वक्त दहशत का माहौल बन गया, जब यहूदी समुदाय के हनुक्का त्योहार के जश्न के दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। कई राउंड फायरिंग की इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना के समय बॉन्डी बीच पर करीब 2000 लोग मौजूद थे, जिससे हालात और भी भयावह हो गए।
वायरल हुआ वीडियो

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसने घटना की भयावहता को और साफ कर दिया है। वीडियो में दो हमलावर नजर आ रहे हैं, जिन्होंने काले कपड़े पहन रखे हैं और उनके हाथों में राइफलें दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि ये हमलावर ऊंचाई वाले स्थान से नीचे मौजूद आम लोगों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे। वीडियो में गोलियों की आवाज़, लोगों में मची भगदड़ और दहशत का माहौल साफ देखा जा सकता है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला कितना सुनियोजित और खतरनाक था।
यह भी पढ़ें: क्या सरफराज खान को मिलेगा IPL कॉन्ट्रैक्ट? 25 गेंद में 64 रन कूट ठोकी दावेदारी
अस्पताल में भर्ती कराए गए लोग
सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस सेवा को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:45 बजे बॉन्डी बीच पर कई लोगों को गोली लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और एंबुलेंस अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों का इलाज घटनास्थल पर ही किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कई गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
राष्ट्रपति ने बताया आतंकी हमला
इज़राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने सिडनी में यहूदी समुदाय पर हुए हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है। राष्ट्रपति हर्ज़ोग ने कहा, “इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हमारे भाई-बहनों पर घृणित आतंकवादियों ने बेहद क्रूर हमला किया है। हनुक्का की पहली मोमबत्ती जलाने पहुंचे यहूदियों को निशाना बनाया गया, जिसने पूरे इज़राइल को झकझोर कर रख दिया है। हमारी गहरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। पूरे इज़राइल राष्ट्र का दिल इस समय थम सा गया है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं और उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवाई।”
🚨 HUGE! Mass Shooting reported during a Hanukkah event at Bondi Beach, Sydney.
👉 Multiple people shot, casualties reported 💔 pic.twitter.com/q8IJyGdJQx
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 14, 2025
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4….यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से बरपाया कहर, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाला शतक
