Ayushman Bharat Yojana: देशभर में केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, किसी योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तो किसी योजना के तहत सब्सिड़ी दी जाती है। लेकिन जिस योजना के बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं उसमें कोई सब्सिड़ी या आर्थिक सहायता नहीं बल्कि 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। जी हां, सरकार का प्रयास है की किसी भी गरीब व्यक्ति को अपने ईलाज के लिए खर्चे की चिंता ना हो जिसके लिए सरकार आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) चला रही है।
लाखों लोग इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठा चुके हैं और कई लाखों लोग इस योजना से जुडऩे के लिए रोजाना आवेदन करते हैं। ऐसें में अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही इसके लिए आवेदन कर दें।
सरकार करवा रही मुफ्त इलाज
देश के कई गरीब परिवार ऐसे हैं जो खर्चे के ड़र से अस्पताल जाने से बचते हैं और एक दिन इसी बिमारी के कारण मौत के मुंह में चले जाते हैं। लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना इन गरीब परिवारों के लिए अब एक संजीवनी का काम कर रही है। इस योजना के तहत एक साल में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में हो रहा है। सरकार कई कार्यक्रम चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
साथ ही इस योजना के लिए जरूरी कार्ड यानी की आयुष्मान कार्ड को बनाने के लिए भी जगह जगह कैंप लगाए जा रहे हैं। जिससे की लोग इस योजना (Ayushman Bharat Yojana) में शामिल होकर अपना इलाज मुफ्त में करा सकें। आपको बता दें कि अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड बना लेते हैं तो देश में किसी भी अस्पताल में जाकर आप अपना इलाज करवा सकते हैं।
कौन ले सकता है Ayushman Bharat Yojana का लाभ
इस कल्याणकारी योजना (Ayushman Bharat Yojana) को लागू करने के पीछे का मसकद यही था की गरीब तबके के लोगों को अपने इलाज के खर्चे की चिंता ना हो और उन्हें अच्छे अस्पतालों में एक बेहतर इलाज मिल सके। तो चलिए हम आपको बतातें हैं कि इस योजना का लाभ कौन कौन उठा सकते हैं।
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग।
- जिनेके परिवार का कोई सदस्य दिव्यांग हो।
- गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार।
- अनुसूचित जाति या जनजाति में आने वाले लोग।
- मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोग।
- ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग।
- निराश्रित या फिर आदिवासी लोग।
कैसे करें अवैदन
इस योजना (Ayushman Bharat Yojana) का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। आयुष्मान कार्ड आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बना सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन बनाना चाहते हैं तो आपको नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होगा और वहां पर आपको (Ayushman Bharat Yojana) केवल जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे इसके अलावा अगर आप घर बैठकर ही आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे।
- beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।
- ‘बेनिफिशियरी लॉगिन’ के टैब पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर आप यहां अपना वो नंबर दर्ज करें जो आधार से लिंक है और फिर ओटीपी वेरीफाई करदें।
- अगले पेज में आप E-KYC के विकल्प पर क्लिक करें और ऑथेंटिकेशन करें।
- ऑथेंटिकेशन करने के बाद अगले पेज में आप उस सदस्य को सलेक्ट करें जिसका कार्ड बनवाना है।
- अब आपको फिर से ई- केवाईसी के आइकन पर क्लिक करना है।
- लाइव फोटो के लिए कंप्यूटर फोटो के आइकन पर क्लिक करके आपको सेल्फी अपलोड करनी होगी।
- एडिशनल ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी धयानपूर्वक भरें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।