Bajrang Punia: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। एक बार फिर पहलवान चर्चा में है। आपको बता दें, नाडा यानी नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी दिग्गज रेसलर पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। जिसके बाद से खबरें आ रही है किउनका रेसलिंग करियर लगभग समाप्त हो गया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला….
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नाडा ने रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को नेशनल टीम के लिए चयन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने पर चार साल के लिए निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं वह इस समय तक विदेशों में कोचिंग भी नहीं दे पाएंगे।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भी किया निलंबित
बता दें कि बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) का निलंबन 23 अप्रैल, 2024 से शुरू हुआ है। इसके बाद यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था। हालांकि बजरंग ने निलंबन के खिलाफ अपील की थी, जिसे अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल (ADDP) ने 31 मई को रद्द कर दिया था। इसके बाद नाडा ने बजरंग को 23 जून को नोटिस जारी किया था। इस बैन के बाद बेशक उनके करियर पर गहरा असर पड़ेगा।
कांग्रेस में हुए थे शामिल
गौरतलब है कि बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) की अब राजनीति में एंट्री हो गई है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपनी साथी पहलवान विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था। आपको बता दें, टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। उन्होंने आन्दोलन किया था। अब उन्हें अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का प्रभार दे दिया गया है।
विराट कोहली नहीं, ये खिलाड़ी बना RCB का नया कप्तान, 2 ODI खेलकर टीम इंडिया से हो चुका है बाहर