Before The Plane Crashed, The Flight Captain Spoke Only '3 Words'
Before the plane crashed, the flight captain spoke only '3 words'

Plane Crash: आज दोपहर गुजरात के अहमदाबाद से दुखद खबर आई जब एयर इंडिया का एक विमान (Plane) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान लंदन के लिए उड़ा था, लेकिन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि यह विमान उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही क्रैश हो गया. अब पता चल है कि प्लेन क्रैश (Plane Crash) होने से ठीक पहले फ्लाइट कैप्टन ने ‘3 शब्द’, थे. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा था?

क्या थे कैप्टन के आखिरी 3 शब्द?

दरअसल, प्लेन क्रैश होने से विमान के कैप्टन सुमित सभरवाल ने एटीसी से संपर्क करते हुए तीन बार Mayday शब्द का इस्तेमाल किया. इसका मतलब होता है कि विमान (Plane) और यात्रियों की जान खतरे में है. ऐसी स्थिति में उस विमान को आपातकालीन मदद की जरूरत होती है. इसीलिए पायलट को आपातकालीन स्थिति में Mayday-Mayday शब्द बोलने के लिए कहा जाता है. आपातकालीन स्थिति में, रेडियो हस्तक्षेप और तेज़ आवाज़ के कारण पायलटों को यह शब्द तीन बार दोहराने के लिए कहा जाता है।

Also Read...टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी के लिए इंग्लैंड से आई बुरी खबर, इस मामले में लगा तगड़ा झटका

क्यों बोला जाता है Mayday?

सबसे पहले तो ये जान लें कि Mayday शब्द का इस्तेमाल सिर्फ आपातकालीन स्थितियों में ही किया जाता है। ऐसे में अगर पायलट आपातकालीन स्थिति में सीधे तौर पर बता दें कि फ्लाइट में कुछ दिक्कत है तो संभव है कि विमान (Plane) में अफरा-तफरी मच जाए और यात्री डर जाएं। इसीलिए पायलट को हमेशा आपातकालीन स्थिति में मेडे कहने के लिए कहा जाता है, ताकि एटीएस को पता चले कि विमान में कुछ समस्या है।

कब हुई इस वर्ड की शुरुआत

Air India Plane Crashes
Air India Plane Crashes

मेडे शब्द की शुरुआत साल 1920 में हुई थी। उस दौरान इसका पहली बार इस्तेमाल लंदन के क्रॉयडन एयरपोर्ट पर रेडियो अधिकारी फ्रेडरिक स्टेनली मॉकफोर्ड ने किया था। उन्होंने फ्रेंच शब्द ‘m’aider’ का इस्तेमाल करके मेडे शब्द बनाया था। गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आज दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान (Plane) AI-171 उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही क्रैश हो गया। यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कुल 242 यात्री सवार थे।

Also Read...लीडस् टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत, नितीश – नायर को भी नहीं मिली जगह, कप्तान शुभमन ने फाइनल की प्लेइंग XI

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...