Posted inन्यूज़

भारत का तेजस फाइटर जेट अचानक हुआ क्रैश, पायलट की मौत का खतरनाक वीडियो आया सामने

Bharat-Ka-Tejas-Fighter-Jet-Achanak-Hua-Crash-Khatarnak-Video-Aya-Samne

Tejas Fighter Jet: दुबई एयर शो 2025 के दौरान शुक्रवार (21 नवंबर) को भारत का तेजस लड़ाकू विमान (Tejas Fighter Jet) प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब भारतीय वायुसेना (IAF) का तेजस जेट दर्शकों के सामने उड़ान का जटिल करतब दिखा रहा था। अचानक विमान ने संतुलन खो दिया और कुछ ही सेकंड में नीचे गिरकर आग की लपटों में तब्दील हो गया। इस भीषण क्रैश में पायलट की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अचानक क्रैश हुआ भारत का Tejas Fighter Jet

Tejas Fighter Jet
Tejas Fighter Jet

यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे हुई, जब हजारों दर्शक दुबई एयर शो में भारत के तेजस विमान (Tejas Fighter Jet) का करतब देख रहे थे। प्रदर्शन के दौरान हवा में मोड लेते समय पायलट ने अचानक विमान पर से नियंत्रण खो दिया और फाइटर जेट तेजस तेजी से जमीन से टकरा गया। इस हादसे के बाद दुबई एयर शो को अस्थायी रुप से रोक दिया गया। भारतीय वायुसेना ने विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है और कहा, “दुबई एयर शो 2025 में भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।” हादसे में विमान के पायलट को गंभीर चोटें आई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 : बहन मालती के हाथ की रोटी खाना चाहते हैं दीपक चाहर, बोले – ‘तेरे हाथ का खाना ही खाकर जाऊंगा….’

Tejas Fighter Jet की खासियत

तेजस फाइटर जेट (Tejas Fighter Jet) की खासियत की बात करें तो, यह भारत का 4.5-जेनरेशन का स्वदेशी मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है। यह अपनी श्रेणी का सबसे हल्का और छोटा लड़ाकू विमान माना जाता है, इसे एयर- डिफेंस मिशन, ऑफेंसिव एयर सपोर्ट और क्लोज- कॉम्बैट ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया गया है।

तेजस में आधुनिक डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल, उन्नत एरोनॉटिक्स और रेडार सिस्टम लगे हैं, जो इसे जमीनी और समुद्री अभियानों के लिए भी उपयुक्त बनाते हैं। हल्का वजन और स्वदेशी डिजाइन इसे भारतीय वायुसेना का भरोसेमंद और किफायती प्लेटफॉर्म बनाता है।

तेजस विमान से जुड़ी दूसरी दुर्घटना

आपको बता दें, यह तेजस विमान से जुड़ी दूसरी दुर्घटना सामने आई है, इससे पहले साल 2024 में जैसलमेर के पास एक हादसा हुआ था। हर दो साल में दुबई एयर शो का आयोजन होता है और इसमें 150 देशों के 1500 से ज्यादा एग्जीबिटर और 1,48,000 से अधिक उद्योग विशेषज्ञ हिस्सा लेते है।

यह भी पढ़ें: भूकंप आते ही स्टेडियम में फैली चीख-पुकार, खिलाड़ी जान बचाकर भागे, मैच रोकना पड़ा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...