Rekha Jhunjhunwala: भारत की वित्तीय दुनिया में रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) का नाम आज सम्मान और सफलता का प्रतीक बन चुका है। वह भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला हैं, जिन्होंने अपने दूरदर्शी निवेश और पति दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की विरासत को न सिर्फ संभाला, बल्कि उसे और ऊंचाइयों तक पहुंचाया। आइए जानते हैं रेखा झुनझुनवाला की शिक्षा, संपत्ति, पारिवारिक जीवन और उनके निवेश के सफर के बारे में विस्तार से।
कौन हैं Rekha Jhunjhunwala?

रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) का जन्म एक मध्यमवर्गीय मारवाड़ी परिवार में हुआ था। वह मूल रूप से मुंबई की रहने वाली हैं और अपनी सादगी और दृढ़ निश्चय के लिए जानी जाती हैं। वह मशहूर निवेशक और “भारत के वॉरेन बफेट” कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद रेखा ने उनके निवेश साम्राज्य को बखूबी संभाला और आज वह भारत की शीर्ष निवेशकों में गिनी जाती हैं।
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी नहीं बल्कि ये 5 हैं भारत की सबसे अमीर महिलाएं, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
पढ़ाई और शुरुआती जीवन
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने मुंबई विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक (B.Com) की डिग्री प्राप्त की। कॉलेज के दिनों से ही उन्हें वित्त और शेयर बाजार की गहरी समझ थी। शादी के बाद उन्होंने राकेश झुनझुनवाला से निवेश की बारीकियां सीखीं और धीरे-धीरे खुद एक कुशल निवेशक बन गईं।
Rekha Jhunjhunwala नेट वर्थ
2025 की फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की कुल संपत्ति 7.5 अरब डॉलर (लगभग 62,000 करोड़ रुपये) से अधिक आंकी गई है। वह भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला हैं, पहले स्थान पर एचसीएल की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा हैं।
रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, स्टार हेल्थ, क्रिसिल, नजारा टेक्नोलॉजीज, मेट्रो ब्रांड्स जैसी कंपनियों में भारी निवेश हैं। उन्होंने अपने पति की निवेश फिलॉसफी, “Buy right, sit tight” को अपने जीवन का मंत्र बना लिया है।
परिवार और निजी जीवन
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की शादी 1987 में राकेश झुनझुनवाला से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। निशी, आर्यमान और आरव झुनझुनवाला। पति राकेश झुनझुनवाला का निधन 14 अगस्त 2022 को हुआ था, जिसके बाद रेखा ने पूरे परिवार और बिजनेस की जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभाली। वह अपने परिवार के साथ मुंबई के मालाबार हिल स्थित शानदार “झुनझुनवाला हाउस” में रहती हैं, जिसकी कीमत सैकड़ों करोड़ रुपये बताई जाती है।
निवेश में महारत
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में दर्जनों कंपनियों के शेयर हैं। वह लंबे समय के निवेश पर भरोसा रखती हैं और अक्सर उन कंपनियों में निवेश करती हैं जिनकी बुनियाद मजबूत हो और जिनका भविष्य उज्जवल हो। टाइटन कंपनी में उनका सबसे बड़ा निवेश है, यही शेयर झुनझुनवाला परिवार को अरबपति बनाने में अहम साबित हुआ।
सामाजिक और मानवीय कार्य
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। वह शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कई ट्रस्ट और एनजीओ को सहयोग देती हैं। उनके नेतृत्व में “झुनझुनवाला फाउंडेशन” गरीब बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार पर कार्य कर रहा है।
यह भी पढ़ें: भाई दूज पर कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए? जानें कौन से कपड़े भाई-बहन का मजबूत रिश्ता